64 MP कैमरे वाले ये 5 अच्छे फोन जल्द होंगे लॉन्च, कीमत भी होगी कम

Join Us icon

यदि आप बेहतर कैमरा फोन लेने का प्लान बना रहे हैं और बजट भी कम है तो आपके लिए सही समय शुरू होने वाला है। जल्द ही भारत में कम रेंज के ढ़ेर सारे 64 MP camera फोन लॉन्च होने वाले हैं। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि इनकी कीमत 12 हजार रुपये से शुरू होकर 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है। वहीं मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इनमें Samsung और Xiaomi से लेकर Realme जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आगे हमनें ऐसे में 5 सस्ते 64 MP कैमरे वाले फोन की जानकारी दी है जो जल्द ही भारत में दस्तक देने वाले हैं।

1. Xiaomi Redmi Note 10 Pro

redmi-note-10-pro-max-launched-in-india-specs-price-sale-offer

शाओमी ने भारत में रेडमी नोट और नोट 10 प्रो मॉडल को पेश कर दिया है। फोन के स्पेसिफिकेशन काफी अच्छी हैं और प्राइस भी काफी कॉम्पेटेटिव है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट पर काम करता है और इसमें 6 GB व 8 GB की RAM मैमोरी है। वहीं कंपनी ने इसे क्वॉड कैमरा सेटप के साथ पेश किया है और इसका मेन कैमरा 64 Megapixels का है।  जल्द ही यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इसे भी पढ़े: Redmi Note 10 सिर्फ 11,999 रुपये में लॉन्च, इसमें है 48MP कैमरा, 6GB रैम और 5,000mAh बैटरी

2. Samsung Galaxy A52

Samsung Galaxy A52 specs features price leaked before launch

सैमसंग गैलेक्सी एम52 भी जल्द भारत में दस्तक देने वाला है और यह फोन भी आपको काफी इम्प्रेस करेगा अब तक जो लीक सामने आए हैं उसके अनुसार कंपनी इसे स्टाइलिश डिजाइन और शानदार कैमरा कैपेबिलिटी के साथ पेश करने वाली है। जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy A52 को कंपनी Qualcomm Snapdragon 730G चिपसेट पर पेश कर सकती है और इसमें आपको 90Hz refresh रेट का डिसप्ले देखने को मिल सकता है। फोन में इस बार 8 GB RAM का ही ऑप्शन होने की उम्मीद है। वहीं यह फोन 64 एमपी के क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है।

3. Realme 8

realme-8-live-image-design-feature

हाल में रियलमी ने जानकारी दी है कि कंपनी जल्द ही रियलमी 8 सीरीज में अपने फोन लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी रियलमी 8 प्रो में 108 एमपी कैमरा लाने की घोषणा पहले ही कर दी है लेकिन आशा है कि रियलमी 8 मॉडल 64 एमपी कैमरे के साथ होगा। वैसे भी 64 एमपी कैमरे को लेकर रियलमी पहले से ही काफी एक्टिव है।  इसे भी पढ़ें: मार्च 2021 में लॉन्च हो रहे हैं ये 22 बड़े फोन, बढ़ेगी मोबाइल बाजार की गर्मी

4. Vivo V21

5 cheapest 5g smartphone in india

वीवो जल्द ही वी सीरीज में नया फोन लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी वीवो 21 को पेश कर सकती है और इस फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का कैमर देखने को मिल सकता है। हालांकि फोन को लेकर ज्यादा जानकारी अब तक नहीं आई है लेकिन जैसा कि मालूम है वीवो वी20 सीरीज में 64 एमपी का कैमरा देखने को मिला था इस फोन में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।

5. Motorola Moto G30

Motorola Moto G10 Power geekbench listing specs leaked
Moto G30

इस महीने मोटोरोला भी अपने कम रेंज का फोन मोटो जी30 को पेश करने वाला है। यह फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होने वाला है और मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। रही बात फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन की तो फोन में आपको 6.5 इंच की, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट और 6जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here