वैसे तो हर माहीना ढ़ेर सारे फोन लॉन्च होते हैं लेकिन इस बार मार्च का महीना बड़ा ही खास होने वाला है। लगभग सभी बड़ी कंपनियां अपने बड़े फोन लेकर आने वाली है। सबस खास बात कही जा सकती है इन बड़े फोन की लिस्ट में उन कम बजट वाले फोंस के नाम भी शामिल हैं जो यूजर्स के बीच सलों भर छाए रहते हैं।मार्च के शुरुआत से ही फोन लॉन्च शुरू हो रहे हैं और महीने के अंत तक लॉन्च का सिलसिला जारी ही रहेगा। तो चलिए बताते हैं कि कौन से 22 बड़े फोन होने वाले हैं लॉन्च।
1. Xiaomi Redmi Note 10
सबसे पहले आपको शाओमी की जानकारी दे दूं। 4 मार्च को कंपनी अपना इवेंट कर रही है और इस दौरान Xiaomi Redmi Note 10 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। जो अब तक लीक आई है उसके अनुसार इस फोन में 6.67 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही 48 एमपी का क्वाड कैमरा होने की उम्मीद है। वहीं कंपनी इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट पर पेश कर सकती है।
2. Xiaomi Redmi Note 10 Pro
इसी सीरीज में दूसरा फोन Xiaomi Redmi Note 10 Pro को पेश किया जा सकता है और इमसें 64 मेगापिक्सल का कैमरा आपको देखने के लिए मिल सकता है। स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फोन थेड़ा अडवांस हो सकता है। जानकारी के अनुसार इस फोन में आपके 64 एमपी का कैमरा देखने को मिल सकता है और कंपनी इसे 5जी से लैस कर सकती है। इसे भी पढ़ें: बिना सब्सक्रिप्शन फ्री में देखें Netflix, जानें कैसे उठाएं फायदा
3. Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max
पिछले साल की तरह इस साल भी कंपनी नोट सीरीज में 3 फोन लॉन्च करने वाली है और तीसरा मॉडल होगा शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स। इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है और इसके साथ ही यह 5जी भी होगा।
4. Samsung Galaxy A52
मार्च में Samsung Galaxy A52 को कंपनी पेश करने वाली है। इस फोन को लेकर अब तक काफी लीक आ चुके हैं और हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कंपनी इसे मार्च के दूसरे सप्ताह में लॉन्च कर सकती है। इस फोन में आपको 6.5 इंच की 90 हर्ट्ज डिसप्ले दखेने को मिल सकता है। कंपनी इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर पर पेश कर सकती है और 8जीबी रैम वेरियंट आ सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A12 बनाम Vivo Y20A: जानिए बजट कैटेगरी की जंग में किसका पलड़ा होगा भारी?
5. Samsung Galaxy A72
इसी के साथ कंपनी Galaxy A72 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसमें आपको 120 हर्ट्ज का सुपरएमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 5जी से लैस हो सकता है। इस फोन को कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट पर पेश कर सकती है।
6. Samsung Galaxy M12
मार्च में कंपनी कम रेंज की एम सीरीज फोन को पेश करने वाली है और और जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एम12 को पेश किय जा सकता है। इस फोन में आपको 90 हर्ट्ज डिसप्ले के साथ 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। इसे भी पढें: इंडिया में मौजूद 5 सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, कीमत 20,000 रुपये से भी कम
7. Oneplus 9
अब तक जो खबर मिली है उसके अनुसार इसी महीने वनप्लस 9 को भी लॉन्च किया जा सकता है। अब तक जो लीक आए हैं उसके अनुसार फोन को 6.55 इंच की 120 हर्ट्ज डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर रन करेगा और फोन में 64 एमपी का कैमरा और 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग हो सकती है।
8. Oneplus 9 Pro
पिछले साल की तरह इस साल भी प्रो मॉडल की तैयारी है। Oneplus 9 Pro में 6.7 इंच की 120 हर्ट्ज स्क्रीन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 64 $ 48 एमपी का क्वाड कैमरा सेटअप हो सकता है। जैसा कि मालूम है वनप्लस सीरीज हाई एंड प्रोसेसर पर रन करते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही है। कंपनी इसे स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर पेश कर सकती है।
9. Oneplus 9 R
दो बड़े फोन के साथ इस साल वनप्लस कम रेंज में भी एक मॉडल पेश करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार कंपनी वनप्लस 9 आर को लॉन्च कर सकती है जिसे पहले 9 ई या 9 लाइट कहा जा रहा था। जानकारी के अनुसार कंपनी इसे फोन को क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट पर पेश कर सकती है और फोन में आपको 6.5 इंच की स्क्रीन देखने के मिल सकती है।
10. Vivo X60 Pro
पिछले साल की तरह इस साल भी कंपनी एक्स सीरीज में अपने फोन लॉन्च करने वाली है। मार्च में वीवो एक्स60 को पेश किया जा सकता है। खास बात यह कही जा सकती है कि इस फोन को सैमसंग के एक्सिनोस 1080 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन और 48 एमपी का कैमरा हो सकता है। इसके साथ ही 12जीबी रैम और 256जीबी की स्टोरेज होने की उम्मीद है।
11. Vivo X60 Pro Plus
वीवो 2021 का अपना फ्लैगशिप फोन वीवो एक्स60 प्रो प्लस को भी भारत में लाने का प्लान बना रहा है और मार्च में यह देखने को मिल सकता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर आधारित होगा और फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है।
12. Vivo X50 Pro Plus
पिछले साल कंपनी ने वीवो एक्स50 प्रो प्लस को चीन में लॉन्च किया था और यह फोन अब भारत में आने को तैयार है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855$ प्रोसेसर पर रन करता है और शानदार कैमरा फीचर्स से लैस है।
13. Vivo V21
कुछ दिन पहले ही हमने जानकारी दी थी कि वीवो अप्रैल तक 11 फोन मॉडल पेश कर सकता है जिसमें एक्स सीरीज के अलावा वीवो का वी21 तक शामिल है। हालांकि अब तक Vivo V21 की कोई अधिकारिक जानकारी या लीक नहीं आए हैं लेकिन आशा है कि मार्च के अंत तक यह फोन देखने को मिल जाए।
14. Realme 8
रियलमी 8 सीरीज के फोन भी लॉन्च को तैयार हैं। हालांकि इस फोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन खबर के अनुसार कंपनी इसे 64 एमपी कैमरे के साथ पेश कर सकती है।
15. Realme 8 Pro
रियलमी 8 प्रो भी मार्च में ही लॉन्च होने वाला है और इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है और साथ ही 5जी सपोर्ट भी होगा। हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन की ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन मार्च के मध्य में कंपनी इसे पेश कर सकती है।
16. Motorola Moto G10
इस महीने कम रेंज में मोटो जी10 को पेश कर सकता है। यह कम रेंज का फोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर आ सकता है। इसके साथ ही आपको 6.5 इंच की एचडी$ स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
17. Motorola Moto G30
मोटोरोला मोटो जी30 को भी इस माहीने लॉन्च किया जाना है। यह भी एक कम बजट का फोन होगा और इसे कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर पेश कर सकती है। फोन में 64 एमपी का कैमरा, 6जीबी रैम और 128जीबी की मैमोरी हो सकती है।
18. Oppo F19 Pro
ओपो एफ सीरीज में इस महीने अपना फोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ओपो एफ19 प्रो को पेश कर सकती है। कंपनी 25 हजार रुपये के बजट में इस फोन को पेश कर सकती है। इस फोन में आपको क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
19. Oppo F19 Pro Plus 5G
Oppo F19 Pro Plus 5G को भी कंपनी इसी महीने लाने वाली है और यह ओपो का सबसे सस्ता 5जी फोन हो सकता है। इस फोन में आपको ज़ूम कैमरा देखने को मिल सकता है और कंपनी इसे मीडियाटेक डयमेनेस्टी चिपसेट पर पेश कर सकती है।
20. Asus ROG 5
इन सब फोन के साथ आपको भारत में इस महीने असूस आरओजी गेमिंग फोन भी देखने को मिलेगा। कंपनी ने पिछले साल आरओजी 3 को लॉन्च किया था लेकिन इस बार आरओजी 5 को पेश किया जाने वाला है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 12जीबी रैम और कूलिंग कैपेबिलिटी से भी लैस होगा। फोन में आपके एयरट्रिगर भी देखने को मिलेगा जो गेमिंग को खास बनाते हैं।
21. Realme GT
उपर में दिए गए फोन के अलावा चीन में इस महीने रियलमी जीटी मॉडल लॉन्च हो रहा है। यह कंपनी का गेमिंग फोन है जो 4 मार्च को लॉन्च हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। हालांकि इस फोन को फिलहाल इंडिया में आने की उम्मीद थोड़ी कम है। अगर आता भी है तो मार्च लास्ट या फिर अप्रैल तक हो सकता है।
22. Oppo Find X 3
ओपो का फाइंड सीरीज 3 मॉडल भी मार्च में ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। यह कंपनी का फ्लैगशिप फोन है जो बेहतरीन क्वालिटी के साथ शानदार कैमरे के लिए जाना जाना है।