एक वक्त था जब बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोंस को पाने के लिए अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ती थी। चुनिंदा मोबाइल ब्रांड व मॉडल ही होते थे, जिनमें 5,000एमएएच या इससे बड़ी बैटरी देखने को मिलती थी। लेकिन इस साल भारतीय बाजार ऐसे कई स्मार्टफोंस का गढ़ बना है जो 6,000 mAh पावर वाली बड़ी बैटरी से लैस है। पिछले दिनों जहां सैमसंग ने Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन को 7,000एमएएच की ताकतवर बैटरी के साथ इंडिया में लॉन्च किया था, वहीं आज टेक्नो ने सिर्फ 8,499 रुपये की कीमत पर अपना नया फोन लॉन्च किया है जो 6,000एमएएच की बैटरी और 7 इंच की बड़ी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यदि आप भी कम कीमत पर बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोंस पाने की चाह रखते हैं तो आगे आपको ऐसे स्मार्टफोंस की ही जानकारी मिलेगी जो 6,000एमएएच बैटरी से लैस हैं और कीमत भी बजट में है।
आज ही लॉन्च हुए इस फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन आने वाले दिनों में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 8,499 रुपये की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। टेक्नो का यह फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 7 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 आधारित हाईओएस 6.1 के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट पर रन करता है।
इंडियन मार्केट में स्पार्क पावर 2 एयर को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया है। फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर और एक एआई लेंस दिया गया है तथा सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Tecno Spark Power 2 Air डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।
पिछले महीने लॉन्च हुआ रियलमी सी12 भी 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस हैं। बाजार में इस फोन को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है।
रियलमी सी12 एंडरॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी35 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
सैमसंग के इस फोन में पावर बैकअप के लिए 6,000एमएएच की ताकतवर बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इंडिया में यह फोन दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है जिनमें से 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ 13,499 रुपये है तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपये है।
यह फोन 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 के साथ प्रोसेसिंग के लिए फोन में सैमसंग एक्सनॉस 9611 चिपसेट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए गैलेक्सी एम21 में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
इनफिनिक्स ब्रांड ने जुलाई में अपना बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस लॉन्च किया था जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है। यह फोन 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और सिर्फ 7,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.82 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है।
एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 4 Plus के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
रियलमी सी15 स्मार्टफोन को भी कंपनी की ओर से 6,000 एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। इस फोन में भी रिवर्स चार्जिंग फीचर मौजूद है। इंडियन मार्केट में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।
रियलमी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है तथा एंडरॉयड 10 और मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट के समन्वय में कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी15 में क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 13एमपी प्राइमरी सेंसर + 8एमपी अल्ट्रावाइड सेंसर + 2एमपी मेक्रो सेंसर + ब्लैक एंड वाइट सेंसर मौजूद है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 8एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सैमसंग का यह फोन अगस्त में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। इस फोन को भी कंपनी ने 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस कर इंडिया में लॉन्च किया था जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। भारत में इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,499 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।
यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 के साथ प्रोसेसिंग के लिए एक्सनॉस 9611 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 64एमपी Sony IMX682 सेंसर के साथ 12एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5एमपी डेफ्थ सेंसर और 5एमपी मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।