
मोबाइल फोन को बार-बार चार्ज पर लगाना वाकई में झल्लाहट भरा होता है। दिनभर बाहर रहें तो यह डर भी लगा रहता है कि कहीं घर पहुंचने से पहले फोन बैटरी खत्म ना हो जाए। ऐसी स्थितियों में बचने के लिए लोग बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन रखना पसंद करते हैं। अगर आप भी किसी ऐसे मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं जो लंबा पावर बैकअप दे सके तो आगे हमने भारतीय बाजार में मौजूद 5 सस्ते 6,000एमएएच बैटरी वाले फोंस (6,000mAh Battery Phone) की डिटेल्स शेयर की है जिनकी कीमत भी कम है। ये स्मार्टफोंस आप 12 हजार के बजट में खरीद सकेंगे।
6,000mAh Battery वाले फोन:
लिस्ट में दिए गए सभी मोबाइल की कीमत 12,000 रुपये से कम है और ये स्मार्टफोन विभिन्न शॉपिंग साइट्स व रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हैं। पावरफुल बैटरी तथा लंबे बैकअप से लैस इन सभी फोंस की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
iTel P40
प्राइस : 6,899 रुपये
आईटेल पी40 इस कैटेगरी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो हाल ही भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस फोन में 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार एक बार फुल चार्ज करने के बाद 57 दिन का स्टैंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखती है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया गया है।
iTel P40 के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 6.6 इंच की एचडी+ आईपीएस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। एंड्रॉयड 12 ‘गो’ एडिशन के साथ यह UNISOC SC9863A आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए एफ/1.85 अपर्चर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में डुअल सिम, 4जी एलटीई, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
Infinix Smart 7
प्राइस : 6,999 रुपये
इनफिनिक्स स्मार्ट 7 शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें 4जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि स्मार्ट 7 स्मार्टफोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसमें लगातार 10 फिल्में प्ले की जा सकती है या फिर बिना रूके 1200 गाने सुने जा सकते हैं।
Infinix Smart 7 में 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले Unisoc Spreadtrum SC9863A1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। इसमें भी 4जी एलटीई, डुअल सिम और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।
Samsung Galaxy M13
प्राइस : 9,499 रुपये
6,000एमएएच बैटरी की ताकत के साथ सैमसंग गैलेक्सी एम13 भी इस बजट का बेस्ट विकल्प बनता है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी डाउन होने का डर नहीं रहता है तथा यह आसानी से मल्टीटॉस्किंग हैंडल कर सकती है। यह सैमसंग मोबाइल 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ अमेज़न इंडिया पर 10,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी एम13 में कंपनी का ही एक्सनॉस 850 चिपसेट दिया गया है। यह मोबाइल फोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी ‘ओ’ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल सेंसर सपोर्ट करता है।
Redmi 10 Power
प्राइस : 11,749 रुपये
जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह रेडमी फोन भी भयंकर पावरफुल बैटरी से लैस है। इसे भी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करता है। यह स्मार्टफोन शॉपिंग साइट अमेजन पर 11,749 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार फुल यूज़ के बाद भी इसकी बैटरी आराम से 2 दिन निकाल सकती है।
Redmi 10 Power 6.71 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल जहां 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा मौजूद है वहीं इसके फ्रंट पैनल 5 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। डुअल सिम, 4जी एलटीई और 3.5एमएम जैक के साथ ही इसें आईआर ब्लास्टर भी मौजूद है।
Tecno POVA 4
प्राइस : 11,999 रुपये
यह टेक्नो फोन सिर्फ 11,999 रुपये में 8GB RAM + 128GB Storage प्रदान करता है। यह मोबाइल भी 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है जिसे तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। कंपनी के मुताबिक इस फोन को सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर लगाकर ही 10 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक लिया जा सकता है। गौरतलब है कि टेक्नो पोवा 4 एसटीएस सेफ बैटरी टेक्नोलॉजी से भी लैस है जो हिट, फायर व ब्लास्ट जैसी चीजों से सुरक्षित है।
Tecno POVA 4 के अन्य प्वाइंट्स देखें तो यह 6.82 इंच की एचडी+ 90हर्ट्ज़ एलसीडी पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। टेक्नो पोवा 4 आईपीएक्स2 रेटेड है तथा एनएफसी जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।