7,499 रुपये की कीमत पर जानें कौन-सा फोन है बेस्ट डील, Realme C11 या फिर POCO C3

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/10/POCO-C3-Realme-C11.jpg

Xiaomi के सानिध्य में हिट होने वाले टेक ब्रांड POCO ने आज भारतीय बाजार में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन POCO C3 नाम के साथ लॉन्च कर दिया है। इस फोन को सिर्फ 7,499 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है जो इस प्राइस सेग्मेंट Xiaomi के साथ-साथ शाओमी के कड़े प्रतिद्वंदी Realme को सीधी टक्कर दे रहा है। रियलमी ने जुलाई महीने में 7,499 रुपये की ही कीमत पर अपना सस्ता स्मार्टफोन Realme C11 लॉन्च किया था। यह फोन अभी भी लो बजट सेग्मेंट में चहेता बना हुआ है जिसकी फ्लैश सेल कुछ समय में ही स्टॉक आउट हो जाती है। पोको सी3 के आने से रियलमी सी11 की सेल पर बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है। आगे हमनें इन दोनों मोबाइल्स फोन की लुक, डिजाईन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना की है जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि 7,499 रुपये में बेस्ट डील कौन-सी है Realme C11 या फिर POCO C3

डिजाईन

POCO C3 और Realme C11 पहली झलक में काफी हद तक एक जैसे दिखाई पड़ते हैं। दोनों स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच और स्क्वायर डिजाइन वाला रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं तथा दोनों ही फोंस के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे ही ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। इसी तरह रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर डिजाइन कैमरा डिजाईन में दिया गया है। दोनों फोंस के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर व पावर बटन दिया गया है तथा नीचले पैनल पर स्पीकर ग्रिल, 3.5एमएम जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।

डिसप्ले

POCO C3 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ सिनेमैटिक डिसप्ले सपोर्ट करता है। इसी तरह Realme C11 को भी 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है तथा यह स्मार्टफोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है।

प्रोसेसिंग

Realme C11 एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च हुआ था जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। इसी तरह POCO C3 भी एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में भी 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S20 FE vs OnePlus 8 Pro: जानें किस फ्लैगशिप फोन में है ज्यादा दम

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Realme C11 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

POCO C3 को कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी फोन में मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पोको की ओर से अभी लेंस अपर्चर डिटेल शेयर नहीं की गई है।

कनेक्टिविटी और बैटरी

POCO C3 और Realme C11 दोनों ही डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करते है। सिक्योरिटी के लिए जहां ये दोनों ही फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करते हैं वहीं पावर बैकअप के लिए पोको सी3 और रियलमी सी11 दोनों मोबाइल्स में यूजर्स को 5,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। दोनों ही कंपनियों ने अपने फोन को फास्ट चार्जिंग तकनीक से दूर रखा है।

यह भी पढ़ें : 6,000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाले Samsung Galaxy F41 की 5 खूबी, 8 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च

वेरिएंट्स व कीमत

POCO C3 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 3 जीबी रैम मैमोरी + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। पोको सी3 आने वाली 16 अक्टूबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा तथा इसे Arctic Blue, Lime Green और Matte Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

Realme C11 भारतीय बाजार में कुछ पुराना हो चुका है जिसे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत भी 7,499 रुपये है जिसे कंपनी की वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। रियलमी सी11 अभी भी फ्लैश सेल के माध्यम से ही बिक्री के लिए उपलब्ध होता है जिसके Rich Green और Rich Gray कलर आॅप्शन आते हैं।