6,000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाले Samsung Galaxy F41 की 5 खूबी, 8 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

Samsung ने जब से बताया है कि कंपनी भारत में अपनी एक बिल्कुल नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘गैलेक्सी एफ’ की शुरूआत करने जा रही है, तब से ही इंडियन यूजर्स इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह सीरीज़ पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लॉन्च होगी और इसके तहत एंट्री लेने वाले पहले स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy F41 होगा। सैमसंग गैलेक्सी एफ41 आने वाली 8 अक्टूबर को इंडिया में लॉन्च होगा जो ताकतवर बैटरी और पावरफुल कैमरे से लैस होगा। आगे हमनें लॉन्च होने से पहले ही Samsung Galaxy F41 की उन पॉंच खूबियों का जिक्र किया है जिसकी जानकारी कंपनी द्वारा दी जा चुकी है।

डिजाईन

Samsung Galaxy F41 फोटो को टीज़र के माध्यम से शेयर किया जा रहा है जिनमें गैलेक्सी एफ41 की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली है। यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बना होगा जो बेजल लेस होगी। स्क्रीन के साईड किनारें जहां पूरी तरह से साईड बॉडी के टच होंगे वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद रहेगा। गैलेक्सी एफ41 के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में ट्रिपल रियर कैमरा और एक फ्लैश लाईट दी गई है। ये कैमरा सेंसर वर्टिकल पॉजिशन में फिट है। Samsung Galaxy F41 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है तथा साईड पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन लगा हुआ है।

top 5 best feature specs Samsung Galaxy F41 india launch 8 october

डिसप्ले

Samsung Galaxy F41 को कंपनी द्वारा इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले लॉन्च किया जाएगा। यानि फोन स्क्रीन पर बनी नॉच यू शेप की होगी। सैमसंग ने बताया है कि यह एक सुपर एमोलेड डिसप्ले होगी जो बेहद ही शानदार विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करेगी। पिछले दिनों में जहां सैमसंग ने लो बजट में भी पंच-होल डिसप्ले वाले फोन लॉन्च किए हैं वहीं गैलेक्सी एफ41 में वॉटरड्रॉप नॉच लाना फोन की कोस्ट क​टिंग की ओर भी ईशारा कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Samsung के टॉप 5 स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से कम

कैमरा

Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग ने बताया है कि गैलेक्सी एफ41 का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि इसके अपर्चर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं फोन के अन्य रियर सेंसर्स को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इनमें एक वाइड एंगल लेंस और एक डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश लाईट दी गई है

top 5 best feature specs Samsung Galaxy F41 india launch 8 october

बैटरी

Samsung Galaxy F41 सिर्फ कैमरे के ​लिए ही नहीं ब​लकि बैटरी के मामले में भी दमदार होने वाला है। सैमसंग ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि सैमसंग गैलेक्सी एफ41 को भारतीय बाजार में 6,000एमएएच की पवारफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। आशा है कि बड़ी बैटरी के साथ ही इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही जानें Realme 7i की फुल स्पेसिफिकेशन्स, पावरफुल कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ कल आएगा इंडिया

कीमत

Samsung Galaxy F41 को मिडबजट में उतारा जाएगा लेकिन फोन में चिपसेट कौन-सा होगा और यह कितने जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करेगा यह अभी खुलासा नहीं हुआ है। हमें उम्मीद है कि यह फोन एक से अधिक रैम वेरिंएट में लॉन्च होगा और गैलेक्सी एफ41 के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगा। आशा है कि Samsung Galaxy F41 की कीमत 15 हजार से 17 हजार के बीच में रहेगी। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस व सेल की जानकारी के लिए 8 अक्टूबर को होने वाले लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here