क्रोमा पर मौजूद हैं ये बेस्ट प्रिंटर्स, होम-ऑफिस के लिए हो सकते हैं परफेक्ट ऑप्शन

प्रिंटर की लिस्ट में हमने ऑल-इन-वन प्रिंटर्स के साथ-साथ कलर प्रिंटर्स को भी शामिल किया है। ये प्रिंटर कई उपयोगी फीचर से लैस हैं, जो प्रिंटिंग प्रोसेस को आसान बनाते हैं। आइए जान लेते हैं क्रोमा पर उपलब्ध कुछ बेहतरीन प्रिंटर की डिटेल्स।

Join Us icon

अगर आप घर या फिर ऑफिस के लिए प्रिंटर की तलाश कर रहे हैं, तो फिर सही जगह पर हैं। बाजार में HP, Xerox, Canon जैसे लोकप्रिय ब्रांड के शानदार प्रिंटर्स मौजूद हैं, जो न सिर्फ हाई क्वालिटी प्रिंट देते हैं, बल्कि इन्हें किफायती रेंज में भी खरीद सकते हैं। इस लिस्ट में हमने ऑल-इन-वन प्रिंटर्स के साथ-साथ कलर प्रिंटर्स को भी शामिल किया है। ये प्रिंटर कई उपयोगी फीचर से लैस हैं, जो प्रिंटिंग प्रोसेस को आसान बनाते हैं। आइए जान लेते हैं क्रोमा पर उपलब्ध कुछ बेहतरीन प्रिंटर की डिटेल्स।

घर या ऑफिस के लिए प्रिंटर खरीदने से पहले ख्याल रखें

इंकजेट या लेजर प्रिंटर्सः अगर आपको कम संख्या में प्रिंट निकालने की जरूरत पड़ती है, तो फिर इंकजेट प्रिंटर बेहतर ऑप्शन हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ अगर आप लेजर जेट प्रिंटर्स खरीदते हैं, तो फिर कम समय में ज्यादा संख्या में प्रिंट निकाल सकते हैं।

डीपीआई और पीपीएम: डीपीआई की बात करें, तो जितनी अधिक डीपीआई (डॉट्स प्रति इंच) होगी उतनी अधिक रिजॉल्यूशन वाली इमेट आप प्रिंट कर पाएंगे। वहीं पीपीएम (पेज-प्रति-मिनट) इंडिकेटर्स दर्शाता है कि एक मिनट में कितने पेज प्रिंट कर सकते हैं। अगर आप प्रिंटिंग स्पीड का आइडिया लगाना चाहते हैं, तो फिर प्रिंटर के पीपीएम काउंट पर नजर रखें।

कनेक्टिविटीः प्रिंटर में वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी कनेक्टिविटी जैसे फीचर काफी उपयोगी होते हैं। इसके आपको दूसरे डिवाइस से भी प्रिंट भेजने का विकल्प मिलता है, जो फिजिकली प्रिंटर से कनेक्ट नहीं होते हैं, जैसे कि स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि।

क्रोमा पर घर-ऑफिस के लिए उपलब्ध बेस्ट प्रिंटर्स

Canon Image Class LBP6030w Wireless Color Laserjet Printer

कैनन इमेज क्लास LBP6030w प्रिंटर वाई-फाई कनेक्टिविटी के विकल्प के साथ आता है। इससे आपको दूसरे डिवाइस से वायरलेस तरीके से प्रिंट भेजने की सुविधा मिल जाती है। यह प्रिंटर काफी कुशल है और पीजी-47 इंक कार्ट्रिज के साथ 400 पेज आसानी से प्रिंट कर सकते हैं। इसमें आपको ‘ऑटो पावर ऑन’ फीचर भी मिलता है। इससे प्रिंटर के ऑफ होने की स्थिति में भी प्रिंट कमांड मिलने पर यह ऑटोमैटिकली ऑन हो जाता है।

HP Deskjet Ink Efficient 2776 Wireless Color All-in-One Inkjet Printer

अगर आपको घर या फिर ऑफिस के लिए प्रिंटर की जरूरत है, तो फिर आप एचपी डेस्कजेट इंट इफिसिएंट 2776 प्रिंटर के बारे में भी सोच सकते हैं। यह फ्लैट बेट स्कैनर के साथ आता है और इसका अधिकतम ड्यूटी साइकिल 1000 पेज है। इसका मतलब है कि प्रिंटर बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है और यह डेली प्रिंटिंग की जरूरत को आसानी से हैंडल कर सकता है। यह प्रिंटर हाई-क्वालिटी प्रिंट्स के लिए एचपी थर्मल इंकजेट टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। इस प्रिंटर में आपको मैनुअल डुपलैक्स प्रिंटर फीचर भी मिलते हैं।

Xerox Phaser Wireless Laserjet Printer

Value for Money

यदि आप हैवी ड्यूटी वाले बेस्ट प्रिंटर की तलाश में हैं, तो फिर Xerox का यह प्रिंटर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह प्रिंटर 15,000 पेज प्रति माह के ड्यूटी साइकिल के साथ आता है। प्रिंट का रिजॉल्यूशन 600×600 DPI है यानी यूजर इससे हाई-रिजॉल्यूशन इमेज प्रिंट कर सकते हैं। यह प्रिंटर स्पीड और इफिशियंसी के मामले में भी बेहतर है। अगर आपको ज्यादा प्रिंट की जरूरत है, तो फिर यह बेस्ट च्वाइस हो सकता है।

HP Laser 108w Wireless Black & White Laserjet Printer

यह एचपी प्रिंटर वाई-फाई डायरेक्ट के साथ आता है, जो प्रिंटिंग एक्सपीरियंस को फास्ट और आसान बनाता है। एचपी लेजर 108w आपको एचपी स्मार्ट ऐप की मदद से कहीं से भी प्रिंट करने की सुविधा देता है। वायर्ड कनेक्टिविटी को USB 2.0 पोर्ट द्वारा हैंडल किया जाता है। इसकी प्रिंटिंग स्पीड 21 पीपीएम तक और ड्यूटी साइकिल 10,000 पेज तक है। यदि आप घरेलू-ऑफिस उपयोग के लिए कॉम्पैक्ट और कुशल प्रिंटर चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक और शानदार ऑप्शन है।

Canon Pixma Multi-Function All-in-One Inkjet Printer

Budget Option

यह ऑल-इन-वन मल्टीफक्शन प्रिंटर है, जो कि फीचर-पैक है। प्रिंटर ऑटो पावर-ऑन फीचर से लैस है, जो किसी भी कनेक्टेड डिवाइस से प्रिंट कमांड का पता चलने पर प्रिंटर को ऑटोमैटिकली ऑन कर देता है। इस प्रिंटर में डायरेक्ट प्रिंट स्टैंडर्ड (डीपीएस) फीचर भी मिलता है, जो आपको सीधे डिजिटल कैमरे से प्रिंट करने की सुविधा देता है। इस AIO प्रिंटर का उपयोग सामान्य प्रिंट कार्य करने के अलावा स्कैन और कॉपी जैसे कार्यों के लिए भी किया जा सकता है।

Canon Pixma E4570 Wireless Color All-in-One Printer

Feature Rich

Canon Pixma E4570 प्रिंटर इस लिस्ट में एक और AIO प्रिंटर है। यह प्रिंट, स्कैन, कॉपी और फैक्स जैसे फैक्शंस के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें 12,000 प्रिंट तक का ड्यूटी साइकिल भी है। इस प्रिंटर पर आपको ऑटो डुप्लेक्स प्रिंटिंग फीचर भी मिलता है, जो दोनों तरफ से ऑटोमैटिकली प्रिंट करने की सुविधा देता है। प्रिंटिंग को आसान बनाने के लिए ऑटो डॉक्यूमेंट फीडर भी है। अच्छी बात यह है कि इसमें मोबाइल और क्लाउड प्रिंटिंग फीचर भी मिलते हैं। Canon Pixma E4570 में 5.2cm मोनो एलसीडी डिस्प्ले भी है।

Canon Pixma G2020MF Color All-in-One Ink Tank Printer

Feature Rich

Canon Pixma G2020MF हमारे प्रिंटर की सूची में अंतिम है। यह प्रिंटर भी क्रोमा पर उपलब्ध है। इसमें कॉपी, प्रिंट, स्कैन जैसे फंक्शन हैं। साथ ही, आपको सभी बेसिक फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें 3,000 पेज ड्यूटी साइकिल है, जिसका अर्थ है कि प्रिंटर घरेलू और ऑफिस यूज के लिए विश्वसनीय है। इस AIO प्रिंटर में USB 2.0 कनेक्टिविटी भी है। इसमें 5.08 सेमी एलसीडी मिलती है, जो प्रिंटर का उपयोग करना आसान बनाती है।

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here