इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही बेस्ट डील्स, Croma पर आज ही खरीदें

फेस्टीव सीजन के दौरान हम आपके लिए क्रोमा पर मौजूद स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Join Us icon

त्योहारों के नजदीक आते ही ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल शुरू होने ही वाली है। इस दौरान लगभग सभी बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अविश्वसनीय छूट मिलने की गारंटी दी जा रही है। वहीं, इन बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में से एक Croma की वेबसाइट पर भी अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी में शानदार डिस्काउंट मिलने वाला है। अगर आप एक नया मोबाइल खरीदने का विचार कर रहे हैं तो क्रोमा पर आप पहले की तुलना में अधिक आकर्षक कीमत पर इन्हें खरीद सकते हैं। आगे हमने इस आर्टिकल में उन फोन्स की जानकारी दी है जिनपर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आगे दी गई लिस्ट में Apple, Samsung, Xiaomi, Vivo और अन्य प्रसिद्ध ब्रांड के फोन्स शामिल हैं। आइए बिना अधिक समय खराब किए नजर डालते हैं शानदार डील्स के साथ उपलब्ध फोन के नाम और कीमत पर।

Croma : बेस्ट स्मार्टफोन डील

Redmi 9A Sport

अगर आपका बजट 10,000 रुपये से कम है तो क्रोमा पर Redmi 9A Sport एक बेस्ट ऑप्शन कहा जा सकता है। इस फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.53-इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। वहीं, डिसप्ले को TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन प्राप्त है, जिससे इसे इस्तेमाल करने पर आंखों पर कोई जोर नहीं पड़ता। साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें octa-core MediaTek Helio G35 चिपसेट के साथ 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर पर 13MP सेंसर और बैक 5MP सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस में 3G, 4G सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई, जीपीएस, एफएम रेडियो और MIUI 12 के साथ एंडरॉयड 11 ओएस है। साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Vivo T1X

Best Option
₹ 14999
₹ 19990 (25% off)
Buy on Croma

वीवो काफी समय से बाजार के बजट सेगमेंट मार्केट पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और कंपनी के का नया स्मार्टफोन Vivo T1X एक शानदार फोन है जो कि 15 हजार रुपये के अंदर आता है। इस हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी पैनल है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज फी के लिए वीवो टी1एक्स में सेल्फी के लिए 8MP सेंसर और रियर पर 50MP मुख्य सेंसर के साथ 2MP मैक्रो लेंस है।

फोन में गेमिंग के लिए इसमें 4-लेयर हीट-डिसिपेटिंग कूलिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें फनटच ओएस के साथ एंडरॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स कार्य करता है। वहीं, इसमें वीईजी (वीवो एनर्जी गार्डियन) तकनीक और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M53 5G

Premium
₹ 21999
₹ 32999 (34% off)
Buy on Croma

सैमसंग गैलेक्सी M53 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल कटआउट के साथ 6.7-इंच FHD + सुपर AMOLED इनफिनिटी -0 डिस्प्ले है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। यह बाजार में उपलब्ध उन गिने-चुने फोनों में से है जो मीडियाटेक डाइमेंशन 900 चिपसेट पर काम करते हैं। साथ ही फोन में माली-जी68 एमपी4 जीपीयू भी है।

इसके अलावा फोन कैमरा डिपार्टमेंट में भी बेस्ट है। हैंडसेट में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें तीन सेंसर के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा है और सेल्फी के लिए इसमें 32MP स्नैपर दिया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर चार्जिंग के लिए 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वहीं, यह वनयूआई 4.1 कस्टम स्किन पर आधारित एंडरॉयड 12 पर कार्य करता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

OnePlus Nord 2T

वनप्लस के बेस्टसेलर फोन में से एक नॉर्ड 2 में वनप्लस नॉर्ड 2 टी के साथ मिड-रीफ्रेश फोन है। वहीं, फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.43-इंच का फुल-एचडी + AMOLED पैनल मिलता है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ आता है। नॉर्ड 2T में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा है, जिसमें OIS के साथ प्राइमरी 50MP सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP मोनोक्रोम सेंसर शामिल है।

हैंडसेट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP कैमरा है। वहीं, Nord 2T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक अलर्ट स्लाइडर, नवीनतम Android 12 OS, और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है।

Redmi K50i

Performance Heavy
₹ 24999
₹ 31999 (22% off)
Buy on Croma

Dimensity 8100 SoC के साथ आने वाला Redmi K50i इस समय मार्केट में मौजूद एक शानदार अफोर्डेबल फोन है। फोन में आपको 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 270Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच का फुल-HD+ LCD पैनल मिलता है। इसके अलावा यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC की पावर से लैस है और इसमें 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज और 12GB तक LPDDR5 रैम है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP सेंसर है। इस सेटअप में अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और मैक्रो सेंसर भी मौजूद है।

फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वहीं, रेडमी K50i में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल-स्टीरियो स्पीकर, लिक्विड कूलिंग 2.0 तकनीक, एक IR ब्लास्टर, और बहुत कुछ मौजूद है। इसमें 5,080mAh की बड़ी बैटरी लगी है और यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OPPO Reno 8 Pro

Best Option

ओप्पो के सबसे प्रीमियम फोन्स की बात करें तो इस समय बाजार में मौजूद रेनो 8 प्रो सबसे लेटेस्ट हैंडसेट है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड पैनल है। यह डाइमेंशन 8100 SoC और 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज पर आधारित है। इसमें मुख्य 50MP सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

फोन अपने टॉप-ऑफ-द-लाइन सेल्फी परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, जो कि 32MP है। हैंडसेट की अन्य विशेषताओं की बात करें तो इसमें एक ग्लास सैंडविच डिजाइन, 4G और 5G कनेक्टिविटी, डुअल-बैंड वाईफाई, OPPO की इन-हाउस इमेजिंग चिप, MariSiliconX और एक 4,500mAh की बैटरी शामिल है जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo V25 Pro

Popular Choice
₹ 35999
₹ 39999 (11% off)
Buy on Croma

वीवो ने भारत में वीवो वी23 प्रो के सक्सेसर के रूप में कुछ समय पहले वीवो वी25 प्रो को लॉन्च किया था। इसमें एचडीआर10+ सपोर्ट के साथ 6.56-इंच फुल-एचडी+ 120 हर्ट्ज़ एमोलेड पैनल है। इसके अलावा फोन में हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर के साथ 4,830mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके अलावा फोन में 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB स्टोरेज है। हैंडसेट में फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा और OIS के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है।

OnePlus 10T

Budget Flagship
₹ 49999
₹ 49999
Buy on Croma

OnePlus 10T बाजार में कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ 10-बिट AMOLED पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप भी है, जिसके साथ 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। वहीं, वनप्लस 10T के रियर एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है।

वहीं, फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही 10T में 4G, 5G कनेक्टिविटी, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, वाईफाई 6, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, Android 12 OS और 4,800mAh की बैटरी शामिल है जो 150W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

iPhone 13 Pro Max

अगर आप एप्पल आईफोन खरीदना चाहते हैं तो इस लिस्ट में हमने iPhone 13 प्रो मैक्स को शामिल किया है। साथ ही इस हैंडसेट में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिसप्ले है, जो अभी Apple का फ्लैगशिप डिसप्ले टेक है और 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं, फोन में 6GB रैम और 1TB तक के इंटरनल स्टोरेज और कंपनी की A15 बायोनिक चिप है। फोटोग्राफी के लिए iPhone 13 प्रो मैक्स के रियर में 12MP का मेन शूटर, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP 3x ऑप्टिक्स टेलीफोटो स्नैपर है।

इसके अलावा फोन में AR एप्लिकेशन के लिए LiDAR स्कैनर भी है। साथ ही फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का स्नैपर है। IPhone 13 प्रो मैक्स में 5G, 4G LTE कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, स्टीरियो स्पीकर, iOS 15 और 4,350mAh की बैटरी 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 15W MagSafe वायरलेस फास्ट चार्जिंग, और 7.5W क्यूई वायरलेस चार्जिंग से लैस है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here