बेहद ही कम कीमत पर लॉन्च हुई स्मार्टवॉच बिंगो टी30, देखें इसकी एडवांस तकनीक

Join Us icon

​यदि आप भी गैजेट लवर है तथा नई एवं ​आधुनिक तकनीकों को अपने साथ रखना चाहते हैं तो टेक कंपनी बिंगो ने भारत में एक और स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। महज़ 1,099 रुपये की कीमत पर लॉन्च की गई यह स्मार्टवॉच न सिर्फ अपने शानदार फीचर्स की वजह से आपको लुभाएगी बल्कि इसका आर्कषक लुक भी आपको इस वॉच का दिवाना बना देगा।

व्हाट्सऐप चैट में बना सकते हैं खुद की जीफ वीडियो, जानें आसान तरीका

बिंगो टी30 स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशनस पर नज़र डाले तो कंपनी की ओर से इसे 240ग240 रेज्ल्यूशन वाली 1.56 इंच की स्क्वेयर टच एलसीडी ​टीएफटी एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। वॉच की डिसप्ले नैनो तकनीक से बने ग्लास से प्रोटेक्टेड है जो इसे मजबूती और सुरक्षा प्रदान करता है। इसका वज़न महज़ 75 ग्राम है।

bingot30-1

यह स्मार्टवॉच एमटीके6260 प्रोसेसर पर रन करती है तथा कंपनी की ओर से इसमें 128एमबी की रैम के साथ 64एमबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटो खींचने के लिए यह 2-मेगापिक्सल के कैमरा से लैस है।

मोटो सी प्लस पहली झलक: बड़ी बैटरी के साथ लेटेस्ट एंडरॉयड बनाता है इसे खास लेकिन डिजाइन में थोड़ा पीछे

बिंगो टी30 स्मार्टवॉच में डायरेक्ट सिम इने​बल की जा सकती है, जिससे फोन कॉल, मैसेज इत्यादि को सीधे वॉच से ही एक्सेस​ किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर जहां इसमें ब्लूटूथ 3.0 ​दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 380एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

No posts to display