​बिंगो ने लॉन्च किया बेहद ही सस्ता और स्टाइलिश स्मार्टबैंड, जो पानी में भी करता है काम

Join Us icon

स्मार्ट एक्सेसरीज़ बनाने वाली टेक कंपनी​ बिंगो ने पिछले माह ही भारत में कम कीमत वाली स्मार्ट वॉच पेश की थी। वहीं आज गैजेट लवर्स को एक और शानदार डिवाईस देते हुए कंपनी की ओर से नए स्मार्ट फिटनेस बैंड लॉन्च किए गए हैं। बिंगो की ओर से फिटनेस बैंड एफ1 को 1,499 रुपये तथा एफ2 को 1,699 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।

कम कीमत में लॉन्च हुआ यू ब्रांड का यह 4जी फोन जो देगा शाओमी-मोटो को टक्कर

राजधानी मे आयोजित गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्सपो 2017 दौरान बिंगो की ओर से एफ1 और एफ2 पेश किए गए हैं। ये बैंड आर्कषक डिजाईन व कलर के साथ ही हेल्थ सम्बंधित आवश्यक फीचर्स से भी लैस है। इन बैंड्स को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर इनकंमिग कॉल, मैसेज के अलावा व्हाट्सऐप, फेसबुक व अन्य ऐप्स के नोटिफिकेशन्स को देखा जा सकता है।

bingo-f1

कंपनी की ओर से इनमें 0.71-इंच की ओएलईडी फुलटच डिसप्ले दी गई है। वही एफ2 बैंड में आपको अलग से पुश बटन भी देखने को मिलेगा। ये बैंड 70एमएएच की बैटरी से लैस है जो कंपनी के दावेनुसार 300 घंटों का बैकअप देने में सक्षम है। बैंड का वज़न 9.3 ग्राम है तथा यह एंडरॉयड व आईओएस दोनों प्लेटफार्म सपोर्ट करते हैं।

बेहद ही आकर्षक रंग में लॉन्च होगा नोकिया 8, देखें तस्वीरों में स्टाइलिश फोन को

आईपी-67 सर्टिफिकेट के साथ ही से बैंड वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस भी हैं वहीं फोन नोटिफिकेशन के साथ ही इन्हें हार्ट रेट सेंसर और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर से लैस किया गया है। चले गए कदम, दिल की धड़कन, कैलोरी बर्न के साथ ही आपको कब कितना पानी चाहिए इस तरह की सभी जरूरी जानकारी देने में सक्षम है बिंगो एफ1 और बिंगो एफ2

No posts to display