boAt Airdopes Alpha बड्स हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 799 रुपये

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/07/boAt-Airdopes-Alpha-buds-launched-only-at-Rs-799.jpg
Highlights

ऑडियो गैजेट्स बनाने के लिए मशहूर भारतीय कंपनी Boat ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। डिवाइस की एंट्री boAt Airdopes Alpha नाम से की गई है। खास बात यह है कि बड्स  शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस, प्रीमियम डिजाइन के साथ बहुत कम कीमत में मिल रहे हैं। आइए, आगे इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

बोट एयरडोप्स अल्फा के स्पेसिफिकेशंस

बोट एयरडोप्स अल्फा की कीमत

कीमत की बात करें तो बोट के एयरडोप्स अल्फा ईयर बड्स जेड ब्लैक, स्वीडिश वाइट और डार्क सियान जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। डिवाइस को मात्र 799 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया है। आप इसे लेने के लिए Boat वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर विजिट कर सकते हैं।