
क्या आप अपने फोन पर दिनभर आने वाले बेफिजूल के कॉल से परेशान हो जाते हैं? कॉल बैरिंग (Call Barring) इसका एक सॉल्यूशन हो सकता है। यह फीचर आपको अपने फोन पर खास इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल (incoming or outgoing calls) को ब्लॉक करने की सुविधा देता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कॉल बैरिंग क्या है और इसे आप कैसे एक्टिवेट यानी चालू कर सकते हैं (call barring kaise chalu kare)?
Call Barring क्या है?
कॉल बैरिंग (Call Barring) कम्युनिकेशन सर्विस है, जो आपको मोबाइल डिवाइस पर कुछ खास तरह के इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को ब्लॉक करने की सुविधा देता है। यह फंक्शन खास तक तब उपयोगी होता है जब आप अवांछित कॉल को रोकना चाहते हैं, सिक्योरिटी कारणों से आउटगोइंग कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं या फिर अपने कॉल पर होने वाले खर्चों को मैनेज करना चाहते हैं। कुल मिलाकर, कॉल-बैरिंग आपके मोबाइल फोन पर प्राप्त होने वाली और की जाने वाली कॉल पर अधिक कंट्रोल प्रदान करता है यानी अवांछित टेलीमार्केटिंग कॉल को रोकने से लेकर आकस्मिक इंटरनेशनल डायलिंग को रोकने में भी मदद करता है।
कितने प्रकार के होते हैं कॉल बैरिंग
इनकमिंग कॉल बैरिंग: यह आपको सभी इनकमिंग कॉल या फिर खास नंबरों को ब्लॉक करने की सुविधा देता है। टेलीमार्केटर्स या अज्ञात नंबरों से आने वाले कॉल से बचने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है।
आउटगोइंग कॉल बैरिंग: यह आउटगोइंग कॉल को ब्लॉक करने का काम करता है। यह खासकर फोन के खर्चों को मैनेज करने या कंपनी फोन से अनधिकृत कॉल को रोकने में मददगार साबित हो सकता है।
इंटरनेशनल कॉल बैरिंग: यह आपके फोन पर इंटरनेशनल कॉल को करने से रोकता है, जो महंगे रोमिंग शुल्क से बचने या इंटरनेशनल स्पैम कॉल को रोकने के लिए आदर्श विकल्प हो सकता है।
कॉल बैरिंग कैसे काम करता है?
कॉल बैरिंग फंक्शन की बात करें, तो आमतौर पर आपके मोबाइल डिवाइस के सेटिंग मेनू में या आपके मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से उपलब्ध होता है। जब आप कॉल बैरिंग को चालू करते हैं, तो आपका डिवाइस आपकी प्राथमिकताओं के आधार पर खास तरह की कॉल्स को ब्लॉक कर देता। हालांकि यहां ध्यान रखना आवश्यक है कि कॉल बैरिंग सभी डिवाइस के साथ काम नहीं करता है या फिर सभी सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से उपलब्ध नहीं है। इसलिए सलाह दी जाती है कि कॉल बैरिंग को एक्टिवेट करने से पहले अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से जांच कर लें।
Call Barring को कैसे चालू करें
कॉल बैरिंग फीचर को एक्टिवेट करना आपके डिवाइस और मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के आधार पर थोड़ा अलग हो सकता है। हमने नीचे अधिकांश डिवाइस पर कॉल बैरिंग को एक्टिवेट करने के बारे में एक सामान्य गाइड दी है:
स्टेप-1: अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर ‘फोन’ ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन-डॉट मेनू आइकन पर टैप करें और ‘सेटिंग्स’ में जाएं।
स्टेप-3: नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और अपने डिवाइस के आधार पर ‘Call Barring’ or ‘Call Blocking & Decline with Message’ पर टैप करें।
स्टेप-4: आपको कॉल बैरिंग विकल्पों की एक लिस्ट दिखाई देगी, जैसे कि ‘All Outgoing Calls’, ‘International Calls’, ‘All Incoming Calls’। कॉल बैरिंग को चालू करने के लिए पसंद के विकल्प को पर टैप करें।
याद रखें कॉल-बैरिंग विकल्प एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भिन्न हो सकता है। यदि आपके पास सैमसंग डिवाइस है, तो फिर ऐसे कॉल बैरिंग फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैंः
स्टेप-1: अपने सैमसंग डिवाइस पर फोन ऐप को लॉन्च करें।
स्टेप-2: तीन डॉट्स वाले आइकन पर टैप करें और सेटिंग्स में जाएं।
स्टेप-3: सेटिंग्स मेनू में Supplementary services पर जाएं।
स्टेप-4: कॉल बैरिंग पर टैप करें और वॉयस कॉल या वीडियो कॉल में से किसी एक को चुनें, यह इस पर निर्भर करता है कि आप दोनों में से किसे ब्लॉक करना चाहते हैं।
स्टेप-5: फिर जिस तरह की इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं, उस पर कॉल बैरिंग को एक्टिवेट करने के लिए टॉगल स्विच का उपयोग करें।
यदि यह पासवर्ड मांगता है, तो 0000 दर्ज करें जो कि डिफॉल्ट होना चाहिए। यदि पासवर्ड काम नहीं करता है, तो फिर आपको इसके बारे में अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा। बताते चलें कि कॉल बैरिंग सेटिंग्स आपके सिम से जुड़ी होती है। इस स्थिति में जब आप एक ही फोन पर किसी अलग-अलग प्रदाता पर स्विच करते हैं, तो यह नए सिम पर एक्टिवेट नहीं होगा।
अपने सैमसंग गैलेक्सी पर कॉल बैरिंग को डीएक्टिवेट करने के लिए फोन ऐप में तीन डॉट्स आइकन पर टैप करें और Settings > Supplementary services > Call barring > Voice call पर जाएं, फिर प्रत्येक सेटिंग को बंद कर दें।
इससे अलावा, मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। ये आपको गाइड करेंगे कि डिवाइस पर कॉल बैरिंग को कैसे एक्टिवेट किया जा सकता है। इसके लिए कई बार खास कोड का उपयोग किया जाता है।
सवाल-जवाब (FAQs)
क्या कॉल बैरिंग एक्टिवेट करने के बाद भी इमर्जेंसी कॉल आ सकती हैं?
हां, कॉल बैरिंग आम तौर पर इमर्जेंसी कॉल्स (उदाहरण के लिए पुलिस, अग्निशमन विभाग, एम्बुलेंस) को ब्लॉक नहीं करती है।
क्या कॉल बैरिंग सेवाओं का उपयोग करने के लिए शुल्क लिया जाता है?
कुछ सर्विस प्रोवाइडर फ्री में कॉल बैरिंग की पेशकश करते हैं, जबकि अन्य शुल्क ले सकते हैं। इसके लिए सर्विस प्रोवाइडर की नीति की जांच कर सकते हैं।
क्या मैं कॉल बैरिंग को अस्थायी रूप से डिसेबल कर सकता हूं?
हां, आप आमतौर पर कॉल बैरिंग को उन्हीं सेटिंग्स या कोड के माध्यम से डिसेबल कर सकते हैं जिनका उपयोग इसे सक्रिय करने के लिए किया जाता है।
क्या मैं खास नंबरों को मुझे कॉल करने से रोक सकता हूं?
हां, अधिकांश कॉल बैरिंग सेवाएं आपको ब्लॉक नंबरों की लिस्ट बनाने की अनुमति देती हैं।






















