
realme NARZO 70 Turbo की सेल इंडिया में शुरू हो गई है तथा अब इस 50MP Back और 16MP Front कैमरा वाले किफायती स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है। अपने कैमरा से लिए फेमस हो रहे इस रियलमी मोबाइल को मार्केट में पहले से मौजूद CMF Phone 1 से सीधी टक्कर मिल रही है। दोनों का प्राइस सेग्मेंट एक समान है तथा सीएमएफ फोन भी नारज़ो 70 टर्बो जैसी ही कैमरा स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। ऐसे में किस फोन का कैमरा ज्यादा कमाल कर सकता है इसकी जानकारी हमने आगे फोटो कंपैरिजन के जरिये दी है।
कैमरा कंपैरिजन
| Camera | realme Narzo 70 Turbo | CMF Phone 1 |
| मेन रियर सेंसर | 50MP OV50D (f/1.8) | 50MP IMX882 (f/1.8) |
| सेकेंडरी रियर लेंस | 2MP Portrait | 2MP Portrait |
| सेल्फी कैमरा | 16MP Selfie | 16MP Selfie |
| कैमरा फीचर्स | 4K@30fp, EIS, Slo-mo@120fps | 4K@30fps, EIS, Slo-mo@120fps |
कैमरा सैंपल
पोर्ट्रेट इमेज
रियलमी नारज़ो 70 टर्बो और सीएफएम फोन 1 दोनों का 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। कैपरा कंपैरिजन की बात करें तो Narzo 70 Turbo से खींची गई फोटो में आप देख सकते हैं कि सब्जेक्ट के माथे पर पसीने की बूंदे साफ नज़र आ रही है। चेहरे व गले पर मौजूद स्कार भी रियलमी फोन की फोटो में ज्यादा बेहतरी से कैप्चर हुए हैं। कहा जा सकता है कि रियलमी नारज़ो 70 टर्बो ज्यादा नेचुरल फोटो क्लिक करता है। नारज़ो 70 टर्बों में अधिक डिटेलिंग मिलती है।


वहीं CMF Phone 1 से कैप्चर हुई फोटो में बैकग्राउंड पूरी तरह से ब्लर हो गई है जो नारज़ो फोन में कुछ कम रही हैं। सीएमएफ फोन 1 फोरग्राउंट और बैकग्राउंड को ज्यादा बेहतर तरीके से अलग करता है तथा सब्जेक्ट आउटलाइन भी शार्प रहती है। रियलमी नारज़ो 70 टर्बो से खींची गई फोटो में टीशर्ट कुछ जगहों पर से धुंधली हो गई है। सीएफएम फोन फोटो को कुछ एक्स्ट्रा ब्राइट कर रहा है। वहीं सब्जेक्ट के हाथ में बंधी घड़ी का रंग देखेंगे तो आपको यह नारज़ो 70 टर्बो में ज्यादा शार्प यानी असली नीला महसूस होगा।
विजेता : Realme Narzo 70 Turbo
वाइड एंगल इमेज
नीचे लगे फोटो सैंपल की बात करें तो रियलमी नारज़ो 70 टर्बो के कैमरा ने सीन को ब्राइट और कॉन्ट्रास्ट तरीके से कैप्चर किया है। वहीं सीएमएफ फोन 1 की फोटो में कुछ ‘येलो’ टोन नजर आई है। यह डिफरेंस घास के रंग में साफ झलक रहा है जो रियलमी फोन में गहरी हरी तथा सीएमएफ फोन में हल्की हरी व पीली नज़र आ रही है।


बिल्डिंग पर लगे बोर्ड पर ध्यान दें तो Narzo 70 Turbo से खींची गई फोटों में कलर इन्हांस हो गए हैं। यह अच्छा तो है लेकिन इसकी वजह से दूर लगे बोर्ड पर टेक्स्ट क्लारिटी कुछ कम हो गई है। यह अंतर Haldiram वाले बोर्ड में दिखाई पड़ता है। बिल्डिंग की दीवार भी CMF Phone 1 में अधिक वास्तविक रूप में कैप्चर हुए हैं। यहां नारज़ो 70 टर्बो कुछ आर्टिफिशियल लगती है जब्कि सीएमएफ फोन 1 का रिजल्ट नेचुरल आया है।
विजेता : CMF Phone 1
क्लोज अप इमेज
नीचे लगी फूल की फोटो पहली नज़र में ही आपको realme Narzo 70 Turbo अच्छी लगी होगी। यह कलरफुल है, ब्राइट है, शार्प और वाइब्रेंट है। पीला, लाल, हरा सभी रंग खिलकर सामने आ रहे हैं। यकिनन इस फोटो को सीधा Instagram पर अपलोड किया जा सकता है। यह सोशल मीडिया रेडी तो है लेकिन रियल नहीं हैं।


CMF Phone 1 से खींची गई फोटो को देखें, यहां फूल कुछ फीका सा लग रहा है। इसमें रंग कुछ दबे दबे से तो हैं लेकिन यह काफी हद तक नेचुरल यानी वास्तविक है। वहीं एक बड़ा अंतर आप फूल के पीछे लगी हरी पत्तियों में देख भी देख सकते हैं कि यह रियलमी मोबाइल में ये सभी एक ही तरीके से कैप्चर हुई है जब्कि सीएमएफ फोन में फोरग्राउंड और बैकग्राउंड का अंतर दिखाई दे रहा है। क्लोज-अप मैक्रो शॉट्स CMF Phone 1 के ज्यादा सही माने जाएंगे, लेकिन यहां लोगों की निजी राय अलग भी हो सकती है।
विजेता : CMF Phone 1
सेल्फी
रियलमी नारज़ो 70 टर्बो और सीएमएफ फोन 1 दोनों में ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपैरिजन की बात करें तो यहां भी हमें रियलमी फोन की फोटो अधिक नेचुरल तथा सीएमएफ फोन की फोटो कुछ ब्यूटीफाइड महसूस हुई है।


सब्जेक्ट की टीशर्ट का रंग दोनों ही फोंस ने डिफरेंट कैप्चर किया है। नारज़ो 70 टर्बो में यह डार्क ब्लू लग रही है तथा सीएमएफ फोन 1 में यह ब्लैक लग रही है। रियलमी मोबाइल में कलर ज्यादा रियल लगा है।
विजेता : Realme Narzo 70 Turbo
स्पेसिफिकेशन कंपैरिजन
| स्पेसिफिकेशन्स | realme Narzo 70 Turbo | CMF Phone 1 |
| स्क्रीन | 6.67″ FHD+ 120Hz E4 OLED | 6.67” FHD+ 120Hz Super AMOLED |
| प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7300 Energy | MediaTek Dimensity 7300 |
| मैमोरी | 12GB RAM + 256GB Storage | 8GB RAM + 128GB Storage |
| वचुर्अल रैम सपोर्ट | 14GB Dynamic RAM | 8GB Extended RAM |
| ओएस | Android 14 + realme UI | Android 14 + Nothing OS 2.6 |
| बैक कैमरा | 50MP OV50D + 2MP Portrait | 50MP IMX882 + 2MP Bokeh |
| फ्रंट कैमरा | 16MP Selfie | 16MP Selfie |
| बैटरी | 5,000mAh Battery | 5,000mAh Battery |
| चार्जिंग | 45W Fast Charging | 33W Fast + 5W reverse Charging |
| 5जी क्षमता | 9 5G Bands | 10 5G Bands |
| वॉटर प्रूफ | IP65 | IP52 |
प्राइस कंपैरिजन
realme NARZO 70 Turbo की कीमत
- 6GB RAM + 128GB Storage – 16,999 रुपये
- 8GB RAM + 128GB Storage – 17,999 रुपये
- 12GB RAM + 256GB Storage – 20,999 रुपये
रियलमी नारज़ो 70 टर्बो 5जी स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में आया है। इसके 6जीबी+128जीबी वाले बेस मॉडल का प्राइस 16,999 रुपये तथा 8जीबी+128जीबी का रेट 17,999 रुपये है। वहीं सबसे बड़े 12जीबी+256जीबी की कीमत 20,999 रुपये है। इस फोन को Turbo Yellow, Turbo Green और Turbo Purple कलर में खरीदा जा सकेगा।
CMF Phone 1 की कीमत
- 6GB RAM + 128GB Memory – 15,999 रुपये
- 8GB RAM + 128GB Memory – 17,999 रुपये
सीएमएफ फोन 1 को 6जीबी रैम और 8जीबी रैम ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। ये दोनों ही मॉडल 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। 6जीबी वाले की कीमत 15,999 रुपये है तथा 8जीबी रैम वाले का प्राइस 17,999 रुपये है। इस मोबाइल को Blue, Black, Light Green और Orange कलर में परचेज किया जा सकता है।
कौन कैप्चर करता है ज्यादा अच्छी फोटो
realme Narzo 70 Turbo और CMF Phone 1 दोनों ही इस सेग्मेंट के बेस्ट कैमरा फोन हैं। पोर्ट्रेट शॉट्स में हमें नारज़ो 70 टर्बो ज्यादा बेहतर लगा है तो वाइड एंगल शॉट्स में सीएमएफ फोन 1 का रिजल्ट अधिक अटरेक्टिव लगा है। इसी तरह क्लॉज अप शॉट सीएमएफ फोन 1 से बढ़िया कैप्चर हुए तो सेल्फी में रियलमी नारज़ो 70 टर्बो अपना कमाल दिखाता है।
यहां दोनों कैमरा फोन की अपनी-अपनी खूबी व खासियत है। पोर्ट्रेट इमेज में सीएमएफ सोशल मीडिया रेडी फोटोग्राफ्स देता है तथा क्लॉज अप इमेज में रियलमी से ऐसी फोटो कैप्चर होती है जिनमें फिल्टर लगाने की ही जरूरत नहीं। यहां यूजर अपनी पसंद और प्रेफरेंस के हिसाब से कोई भी मोबाइल चुन सकता है।


















