5000 रुपये का 5G Phone! 25 जून को इंडिया में लॉन्च हो सकता है यह सबसे सस्ता 5जी मोबाइल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/04/realme-5G-Phone.jpg
Highlights

इंडियन मोबाइल यूजर्स को जल्द ही एक नया स्मार्टफोन ब्रांड मिलने वाला है। रियलमी इंडिया के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे माधव सेठ अब NxtQuantum Shift Technologies के साथ जुड़कर ‘AI+‘ स्मार्टफोन ब्रांड लेकर आ रहे हैं। बीते दिनों जहां एआई प्लस का लोगो सामने आया था वहीं अब नए लीक में इस ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन का नाम, लॉन्च डेट और सस्ते एआई+ 5जी फोन की प्राइस रेंज भी सामने आ गई है।

5,000 रुपये में 5जी फोन

सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार NxtQ अपने अपकमिंग स्मार्टफोंस को अफॉर्डेबल प्राइस सेग्मेंट में उतारेगी। खबरों के मुताबिक ये AI+ मोबाइल 5,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक की रेंज में लाए जा सकते हैं। गौरतलब है कि अभी तक कोई भी 5जी फोन 5 हजार रुपये में लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में अगर AI+ Smartphone इस बजट में आता है कि यह इंडिया का सबसे सस्ता 5जी फोन बन सकता है।

कब लॉन्च होगा सबसे सस्ता 5जी फोन

प्राप्त जानकारी अनुसार NxtQ कंपनी अपने स्मार्टफोन ब्रांड AI+ को 25 जून को पेश करेगी। ​फिलहाल हमें लॉन्च की ऑफिशियल अनाउंसमेंट प्राप्त नहीं हुई है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस तारीख की कथित पुष्टि की जा चुकी है। उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी आने वाले दिनों में लॉन्च डेट घोषित कर देगी। गौरतलब है कि यह एआई+ स्मार्टफोन ब्रांड पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही पेश होगा।

ये होंगे NxtQ AI+ के नए फोन

रिपोर्ट्स की मानें तो 25 जून को NxtQ AI+ स्मार्टफोंस को टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा और इसके तहत तीन मोबाइल फोन आएंगे। खबर के मुताबिक कंपनी सबसे पहले अपनी ‘Nova series’ को मार्केट में उतारेगी। इस नोवा सीरीज के तहत तीन मोबाइल फोन लाए जाने की सूचना है जिनमें से एक स्मार्टफोन का नाम AI+ Nova 2 5G बताया जा रहा है।

AI+ Nova 2 5G की स्पेसिफिकेशन्स

इंटरनेट पर कथित एआई+ नोवा 2 5जी फोन की फोटो लीक हुई है। इस ईमेज में फोन का बैक पैनल पर दिखाया गया है जिसपर सर्किल शेप का कैमरा सेटअप लगाया गया है। इस कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरा सेंसर और एक एलइडी फ्लैश मौजूद है। फोटो में यह फोन ग्लासी फिनिश वाला नज़र आ रहा है।

इसके कैमरा सेटअप में “Matrix AI Camera” लिखा गया है जो कैमरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मौजूदगी दर्शाता है। वहीं फोटो से पता चला है कि Nova 2 5G फोन 6GB RAM + 128GB storage पर लॉन्च होगा। इसमें डुअल सिम सपोर्ट भी मिलेगा। गौरतलब है कि यह नोवा 2 5जी सहित सभी एआई+ स्मार्टफोन NxtQuantum OS पर काम करेंगे।

मेड इन इंडिया मोबाइल

जीएसएम एरिना के अनुसार एआई+ स्मार्टफोंस को “Make in India” मुहित के तहत तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक ये ब्रांड की नोवा सीरीज के स्मार्टफोन e-waste से निकाले गए रिफर्बिश्ड पार्ट्स से मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। इस मोबाइल फोंस को देशी कंपनी iSMARTu द्वारा असेंबल किया जाएगा। कंपनी के अनुसार AI+ smartphones भारतीय मोबाइल यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इंडियन इंजीनयर्स द्वारा डिजाइन किए जाएंगे।