Jio vs Airtel vs Vi: ये रहे सबसे सस्ते Disney Plus Hotstar recharge, 56GB डाटा के साथ फ्री होगी कॉलिंग

अगर आप Disney Plus Hotstar की मेंबरशिप प्राप्त करने के लिए किसी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, Jio, Vi और Airtel कम कीमत में एक साल के लिए Disney Plus Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है, जिसके साथ फ्री कॉलिंग और डाटा का लाभ भी मिलता है। इस खबर में हमने उन्हीं प्लान के बारे में पूरी जानकारी दी है, जिसकी मदद से आप TATA IPL 2022 के सभी मैच देख पाएंगे। आइए आगे बिना देर करे आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।
Jio Rs 499 plan
इस Jio recharge plan में एक साल के लिए Disney Plus Hotstar Mobile subscription बिल्कुल फ्री मिलता है। Rs 499 Jio plan में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की मेंबरशिप के अलावा 2GB डाटा प्रति दिन, 28 दिन की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS डेली और Jio apps का फ्री एक्सेस दिया जाता है, जिसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio Security शामिल हैं।
इस प्लान में Disney Plus Hotstar Mobile subscription की बात करें तो इसकी वैधता एक साल की है। इस प्लान को लेने के बाद आप अपने फोन पर 480p रिजोल्यूशन के साथ कंटेंट को देख पाएंगे।
Rs 499 Vi plan
इस लिस्ट में वोडाफोन आइडिया का ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल प्लान सबसे अधिक एडिशनल लाभ के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस जैसे लाभों के अलावा, 499 रुपये का वीआई रिचार्ज प्लान प्रतिदिन 2GB डाटा और 28 दिन की वैधता के साथ आता है, जिसका उपयोग नहीं होने पर सप्ताहांत में आगे बढ़ाया जा सकता है। पैक में binge all night का लाभ भी शामिल है जो रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मुफ्त डेटा उपयोग देता है। इसके अलावा इसमें हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए मिलेगा।
Airtel Rs 499 plan
Airtel के सबसे सस्ते Disney Plus Hotstar Mobile recharge प्लान की कीमत भी 499 रुपये है। इस प्लान में भी यूजर्स को डेली 2GB डाटा, फ्री वॉयस कॉल, SMS, और 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा Rs 499 Airtel plan में फ्री Wynk Music का सब्सक्रिप्शन, Amazon Prime Video Mobile के लिए 30 दिन का फ्री ट्रायल, तीन माह के लिए फ्री Apollo 24/7 Circle, FASTag पर Rs 100 का cashback, Upskill के साथ Shaw Academy का 1 साल का सब्सक्रिप्शन और फ्री Hello Tunes मिलता है।
लेटेस्ट वीडियो
निष्कर्ष
ऊपर लिस्ट में बताए गए रिचार्ज तीनों ही कंपनियों के सबसे सस्ते प्लान हैं, जिनके साथ Disney Plus Hotstar सदस्यता फ्री मिलती है। यदि आप अधिक डेटा की तलाश में हैं, तो वीआई रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा।