सिर्फ 30 सेकेंड में बिक गए सारे POCO M2 Pro स्मार्टफोन, भारतीयों ने खरीद डाले हाथों हाथ

Join Us icon

टेक ब्रांड पोको ने 7 जुलाई को भारत में अपना कम कीमत वाला स्मार्टफोन POCO M2 Pro लॉन्च किया था। यह फोन तीन वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है जिनकी शुरूआती कीमत 13,999 रुपये है। एक ओर जहां सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट चाइना’ के नाम पर हजारों लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और 91मोबाइल्स जैसी टेक वेबसाइट की न्यूज को भी विज्ञापन का नाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पोको के इस लेटेस्ट फोन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि कल फ्लैश सेल के दौरान 30 सेकेंड से भी कम के समय में पोको एम2 प्रो फ्री से पूरी तरह से ‘सोल्ड आउट’ हो गया।

पोको इंडिया के जीएम मनमोहन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया है कि कल दोपहर 12 बजे आयोजित हुई POCO M2 Pro की फ्लैश सेल में पूरे देश से फोन को इतना पसंद किया गया कि 30 सेकेंड से भी कम समय में मोबाइल की सारी यूनिट बिक गई और यह ‘स्टॉक आउट’ हो गया। पोको के इस हिट फोन की तीसरी सेल अब 6 अगस्त की दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी। बता दें कि 14 जुलाई को आयोजित हुई फोन की पहली फ्लैश सेल में भी POCO M2 Pro की सारी यूनिट भारतीयों द्वारा हाथों हाथ खरीद ली गई ​थी।

POCO M2 Pro

पोको एम2 प्रो को इंडिया में 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है तथा फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 16,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : सिर्फ 7,899 रुपये में लॉन्च हुआ Made in India फोन LAVA Z66, चीनी ब्रांड्स को देगा टक्कर

POCO M2 Pro को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी ने फोन की स्क्रीन को 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो मीयूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए पोको एम2 प्रो में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दिया गया है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है।

chinese brand smartphone poco m2 pro sold out in less than 30 seconds in india

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो POCO M2 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 119 डिग्री की क्षमता वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एम2 प्रो को 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M31s Vs Poco X2: जानें, 64MP क्वाड कैमरा वाले स्मार्टफोन्स में कौन बेहतर

POCO M2 Pro एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए POCO M2 Pro में 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here