TikTok की जगह यूजर्स को पसंद आ रहा ‘मेड इन इंडिया’ Chingari ऐप, आनंद महिंद्रा ने भी किया डाउनलोड

Join Us icon

पूरे विश्व के साथ ही इंडिया में वीडियो मेकिंग ऐप TikTok की काफी पॉपुलर है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक भारत में 61 करोड़ से भी अधिक लोग अपने फोन में टिकटॉक ऐप को डाउनलोड यानि इंस्टॉल कर चुके हैं। वहीं, अब एक ‘मेड इन इंडिया ऐप’ TikTok को चुनौती दे रही है। यह ऐप तेजी से पॉप्युलर हो रहा है और इसे अब तक 25 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

इस इंडियन ऐप का नाम चिंगारी है। इस ऐप की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देखते ही देखते यह ऐप ट्रेंडिंग चार्ट्स में आ पहुंचा है। Chingari ऐप को छत्तीसगढ़ के आईटी प्रफेशनल्स के साथ मिलकर ओडिशा और कर्नाटक के डिवेलपर्स ने बनाया है। भिलाई में रहने वाले चिंगारी ऐप के चीफ ऑफ प्रॉडक्ट सुमित घोष ने TOI से बात करते हुए कहा कि इस ऐप को डिवेलप करने में उन्हें करीब दो साल का वक्त लगा। उनकी मानें तो इस ऐप को खास तौर पर भारतीय यूजर्स की जरूरतों और पसंद को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इसे भी पढ़ें: TikTok App डिलीट करने के बाद भी सर्वर पर मौजूद रहता है आपका पर्सनल डाटा, ये स्टेप्स करेंगे फॉलो तभी होगा पूरा सफाया

chingari-app-2-5milion

आनंद महिंद्रा ने किया डाउनलोड

इस ऐप को महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के Anand Mahindra ने भी डाउनलोड किया है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने टिकटॉक ऐप डाउनलोड नहीं किया था. लेकिन, अभी ही इस चिंगारी ऐप को डाउनलोड किया है.’

ऐप में है ये फीचर्स

चिंगारी ऐप में ट्रेंडिंग न्यूज़, एंटरटेनमेंट न्यूज़, फनी वीडियोज, वीडियो सॉन्ग्स, लव कोट्स, स्टेटस वीडियोज जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस ऐप पर भारी संख्या में लोग एंटरटेनमेंट कॉन्टेन्ट बना रहे हैं। इसके अलावा यह ऐप यूजर्स को टीकटॉक की तरह ही क्रिएटिव स्किल दिखाने का भी मौका देता है। इसे भी पढ़ें: TikTok, Beauty Plus और दूसरे ऐप पर लगा प्रतिबंध?, जानें क्या है पूरा मामला

chingari-app-new

बता दें कि कुछ समय पहले ट्विटर पर #BanTikTok ट्रेंड करने लगा और नतीजा यह हुआ की टिकटॉक की रेटिंग धड़ाम से नीचे गिरकर 1.2 रह गई। लेकिन, लगभग एक हफ्ते बाद टिकटॉक की रेटिंग में सुधार हुआ और फिर इसकी रेटिंग 4.4 हो गई थी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here