
Coolpad ब्रांड लंबे समय बाद फिर से भारतीय बाजार में सक्रिय हुआ है। कंपनी इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है जिसे Coolpad Cool 6 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। कूलपैड ने अपने इस नए फोन को लॉन्च करने की तारीख से तो पर्दा नहीं उठाया है लेकिन ब्रांड का यह आगामी स्मार्टफोन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर लिस्ट हो गया है। अमेज़न की लिस्टिंग में लॉन्च से पहले ही Coolpad Cool 6 कई अहम डिटेल्स व स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है।
कैमरा सेटअप
अमेज़न लिस्टिंग में Coolpad Cool 6 के कैमरा डिपार्टमेंट की जानकारी ऑफिशियल की जा चुकी है। यह स्मार्टफोन पॉप-अप कैमरे पर लॉन्च किया जाएगा। यह कैमरा मैक्नेज़िम फोन के टॉप पैनल पर बाईं तरफ होगा जो सेल्फी की कमांड देने पर ही बॉडी से बाहर आएगा। कूलपैड कूल 6 का यह पॉप-अप कैमरा 21 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस होगा। कंपनी इसे AI Rising सेल्फी कैमरा कह रही है।
इसी तरह कूलपैड कूल 6 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जो बैक पैनल पर दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित रहेगा। इस सेटअप में सबसे नीचे फ्लैश लाईट लगी होगी जिसके साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। Coolpad Cool 6 के रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ही थर्ड सेंसर दिया जाएगा।
प्रोसेसिंग पावर
Coolpad Cool 6 को लेकर जानकारी सामने आई है कि यह फोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी वहीं दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। एंडरॉयड आधारित इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो पी70 चिपसेट देखने को मिलेगा।
कूलपैड कूल 6 के बैक पैनल पर ही सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पॉप-अप कैमरे के चलते यह फोन बिना किसी नॉच के फुलव्यू डिसप्ले सपोर्ट करेगा। भारतीय बाजार में यह फोन Blue और Silver दो कलर वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि 16 अक्टूबर से अमेज़न इंडिया पर शुरू होने वाली फेस्टिवल सेल में ही Coolpad Cool 6 पहली बिक्री के लिए पेश कर दिया जाएगा।




















