डाटा​विंड के इस फोन के साथ मिलेगा 1 साल का 3जी डाटा फ्री

Join Us icon

आकशा टैबलेट बनाने वाली कंपनी डाटाविंड ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने डाटाविंड मोरजीमेक्स 3जी6 स्मार्टफोन को पेश किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसमें साल भर तक फ्री 3जी इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। वहीं बड़ी स्क्रीन वाले इस फोन की कीमत भी ज्यादा नहीं है। आप डाटाविंड मोरजीमेक्स 3जी6 की कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है।

इस फोन के साथ फ्री 3जी डाटा देने के लिए डाटाविंड ने रिलायंस कम्यूनिकेशन के साथ समझौता किया है। इस फोन में आपको एक डिफॉल्ट ब्राउजर मिलेगा और उसी के माध्यम से आप फ्री 3जी इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि इसमें इसमें सिर्फ इंटरनेट चला सकते हैं आॅडियो/वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको अलग से पैक लेना होगा।

लॉन्च से पहले जानें सैमसंग गैलेक्सी एस8 के 8 शानदार फीचर्स

डाटाविंड मोरजीमैक्स 3जी6 में 6-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही 1.3गीगाहट्र्ज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम मैमोरी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और आप 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

पैनासोनिक ने उतारा 4,000 एमएएच बैटरी वाला सस्ता 4जी फोन, जिसमें है 16-एमपी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी कैमरा 2-मेगापिक्सल है। कनेक्टिविटी के लिए आपको फोन में 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ मिलेगा लेकिन 4जी एलटीई नहीं है।

No posts to display