
दिल्ली में आम लोगों के लिए गुरुवार से फ्री वाई-फाई की सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इस योजना को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया है। उद्घाटन के समय में 109 हॉटस्पॉट पेश किए गए हैं। सीएम केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली दुनिया में पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां सरकार की तरफ से पूरे शहर के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरू की गई है।
इसी शुरुआत करते हुए हॉटस्पॉट के जरिए ही विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बात कही। इससे पहले दिल्ली सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी, महिलाओं को बस में मुफ्त सफर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।
बता दें कि केजरीवाल ने चुनाव के समय अपने आप ने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि वह दिल्ली में वाई-फाई की फ्री सुविधा दी जाएगी। वहीं, अब अब आखिरकार वादा पूरा कर दिया गया है। इस वाईफाई में लोगों को 200mbps की स्पीड मिलेगी।
मिलेगी इतनी स्पीड
Wifi की स्पीड अधिकतम 200 से न्यूनतम 100 एमबीपीएस होगी। एक हॉटस्पॉट पर 100 लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आसान बनाने के लिए एक ऐप बनाया है जिसे जल्द ही पेश किया जाएगा।
ऐसे करें कनेक्ट
हॉटस्पॉट के माध्यम से इंटरनेट चलाने के लिए यूजर्स को कुछ जानकारी देकर फोन पर OTP मंगाना होगा। OTP के जरिए हॉटस्पॉट कनेक्ट हो जाएगा। सराकर का कहना है कि यूजस जिस हॉटस्पॉट के नजदीक जाएंगे वहां इंटरनेट वाईफाई ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगा।


















