DigiLocker में Documents कैसे Upload करें (2025), जानें ये बेहद सिंपल तरीका

अगर आपने डिजिलॉकर अकाउंट बना रखा है, तो जानें कैसे यहां पर डॉक्यूमेंट को मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए कैसे अपलोड कर सकते हैं।

Join Us icon

डिजिलॉकर (DigiLocker) एक क्लाउड बेस्ड प्लेटफॉर्म है, जिसकी शुरुआत भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड आईटी (MeitY) द्वारा किया गया है। यहां पर आप डॉक्यूमेंट/सर्टिफिकेट्स जैसे कि आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को स्टोर कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद डॉक्यूमेंट या फिर सर्टिफिकेट को आप डिजिलॉकर ऐप या digilocker.gov.in द्वारा कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। अगर आपने डिजिलॉकर अकाउंट बना रखा है, तो जानें कैसे यहां पर डॉक्यूमेंट को मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए कैसे अपलोड कर सकते हैं।

DigiLocker app से डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें

अगर आपने डिजिलॉकर पर साइन-इन कर लिया है, तो फिर डॉक्यूमेंट को अपलोड करना आसान है। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा।

स्टेप #1: सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप (DigiLocker app) को ओपन करने के बाद साइन-इन कर लें।
स्टेप #2: इसके बाद होम स्क्रीन पर जाएं।
स्टेप #3: होम स्क्रीन पर DigiLocker drive का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

digilocker

स्टेप #4:
इसके बाद ‘अपलोड फाइल’ पर क्लिक करें।

digilocker

स्टेप #5: अब आप उन डॉक्यूमेंट को चुन लें, जिसे अपलोड करना चाहते हैं, फिर कंफर्म करें।

डेस्कटॉप से डिजिलॉकर पर डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें

कंप्यूटर/डेस्कटॉप से डिजिलॉकर पर डॉक्यूमेंट को अपलोड करना चाहते हैं, तो फिर निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा।

स्टेप #1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digitallocker.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप #2: इसके बाद ऊपर दायीं तरफ साइन-इन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप #3: साइन-इन करने के बाद होम स्क्रीन पर आपको बायीं तरफ ‘ड्राइव’ का ऑप्शन दिया गया है। डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करना होगा।
digilocker
स्टेप #4: अब ‘अपलोड फाइल’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं। आप चाहें, तो एक साथ कई सारे डॉक्यूमेंट को भी अपलोड कर सकते हैं।

स्टेप #5: यहां पर आपको डॉक्यूमेंट, एजुकेशन और हेल्थ के लिए अलग-अलग फोल्डर मिलेंगे। आप चाहें, तो डॉक्यूमेंट को संबंधित फोल्डर में अपलोड कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्लाउड स्टोरेज डॉक्यूमेंट को सहेजने का सुरक्षित तरीका क्यों है?

क्लाउड स्टोरेज आपके सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को संग्रहीत और डिजिटल रूप से सहेजने का एक सुरक्षित तरीका है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह प्रेषित सभी सूचनाओं के लिए 256-बिट सुरक्षित सॉकेट लेयर या एसएसएल एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है।

मैं अपने मोबाइल पर डिजिलॉकर ऐप कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

यदि आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो आप डिजिलॉकर ऐप को Google Play स्टोर से, वहीं यदि आप Apple फोन यूजर हैं तो Apple के ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या डिजिलॉकर यूजर अपने डॉक्यूमेंट को कंप्यूटर और मोबाइल हैंडसेट पर एक्सेस कर सकते हैं?

हां, डिजिलॉकर यूजर अपने डिजिटल डॉक्यूमेंट को अपने कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस पर बहुत आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आप अपने डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस को अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर और अपने मोबाइल फोन दोनों पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

issued documents और uploaded documents क्या हैं?

इश्यूड डॉक्यूमेंट एक तरह का ई-डॉक्यूमेंट्स है, जिसे अलग-अलग सरकारी विभागों द्वारा जारी किया जाता है। इश्यूड डॉक्यूमेंट आपको डिजिलॉकर की साइट पर इश्यूड डॉक्यूमेंट सेक्शन में मिलेगा। वहीं अपलोडेड डॉक्यूमेंट की बात करें, तो यह वह है जिसे सीधे यूजर द्वारा डिजिलॉकर पर अपलोड किया जाता है।

अपलोड करने वाली डॉक्यूमेंट की अधिकतम साइज क्या होनी चाहिए है?

आप डिजिलॉकर पर 10MB से बड़ी फाइल को अपलोड नहीं कर पाएंगे।

इस फाइल फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट को अपलोड किया जा सकता है?

डिजिलॉकर में आप Jpeg, PDF, png फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here