Dish TV OTT Plan: OTT पर बढ़ती दर्शकों की संख्या को देखते हुए देश की बड़ी डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) कंपनियों में से एक Dish TV ने चार नए OTT Plan पेश कर दर्शकों को तोहफा दिया है। इन प्लान्स में ZEE5, Disney+ Hotstar जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया है। वहीं, प्लान को लॉन्च करते हुए कंपनी ने बयान दिया है कि यह सिर्फ नॉर्मल OTT प्लान नहीं हैं बल्कि इनमें Watcho OTT प्लान मूल रूप से डिश टीवी की एक ओटीटी एग्रीगेशन सर्विस शामिल है। इसका मतलब डिश टीवी के वॉचो के सिंगल सब्सक्रिप्शन के साथ, आप कई प्लेटफॉर्म और उनमें मौजूद कंटेंट का लाभ उठा सकते हैं। आइए आगे लॉन्च किए गए नए डिश टीवी ओटीटी प्लान के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।
डिश टीवी Watcho OTT Plans
डिश टीवी द्वारा पेश किए ओटीटी प्लेटफॉर्म वाचो के चार नए प्लान की कीमत 49 रुपये, 99 रुपये, 199 रुपये और 299 रुपये प्रति माह है। आइए आगे इन प्लान में मिलने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन की जानकारी आपको देते हैं। इसे भी पढ़ें: OTT Releases: नवंबर में कॉमेडी के साथ दिखाई देगा क्राइम और एक्शन का तड़का, देखें रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों की लिस्ट
Documentaries se lekar drama tak, keep yourself entertained with the subscription of 11 OTT Apps at just Rs.253 + tax in just ONE!
Get one month subscription complimentary.Switch to Watcho One because ab #OneHaiTohDoneHai.#OTT #OTTPlatforms #Webseries #Webshows pic.twitter.com/eDqGT4bOel
— DishTV India (@DishTV_India) November 2, 2022
- 49 रुपये का प्लान: इस प्लान में यूजर्स को Watcho, Hungama Play, EPIC ON, Oho Gujrati और Kikk ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
- 99 रुपये का प्लान: वहीं, इस प्लान में Zee5, Watcho, Hoichoi, Hungama Play, EPIC ON, Chaupal, Oho Gujrati और Kikk का लाभ मिलेगा।
- 199 रुपये का प्लान: साथ ही 199 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hotstar, Zee5, Watcho, Lionsgate Play, Hoichoi, Hungama Play, EPIC ON, Chaupal, Oho Gujrati और Kikk ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट का एक्सेस दिया जाएगा।
- 299 रुपये का प्लान: इस प्लान में पूरे 11 ओटीटी प्लेटफॉर्म का लाभ मिलेगा, जिसमें Sony LIV, Disney+ Hotstar, Zee5, Watcho, Lionsgate Play, Hoichoi, Hungama Play, EPIC ON, Chaupal, Oho Gujrati और Kikk शामिल हैं।
बता दें कि new Watcho plans को कंपनी ने Dish TV और non-Dish TV कस्टमर्स के लिए पे किया है। यानी आप अगर डिश टीवी ग्राहक नहीं हैं तो भी इन प्लान को लेकर अपने फोन, टीवी या लैपटॉप पर ओटीटी का एक्सेस कर सकते हैं।