Disney+ Hotstar लाया 3 नए प्लान, यहां देखें क्या हैं इनके प्राइस

Netflix को चुनौती पेश करते हुए Disney+ Hotstar ने मंगलवार को आयोजित किए गए एक वर्चुअल इवेंट में 18 नई हॉटस्टार स्पेशल सीरीज़ और डिज़नी + हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स फिल्मों की घोषणा की। इसके अलावा कंपनी ने ऐलान किया कि भारत में Disney+ Hotstar के प्लान 1 सितंबर से बदल जाएंगे। लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म देश में नए प्लान को मोबाइल, सुपर और प्रीमियम कैटेगरी में रखा गया है। कंपनी के अनुसार नए प्लान 1 सितंबर से लागू होंगे। इसके अलावा नए प्लान 499 रुपये प्रति वर्ष से शुरू होंगे और 1,499 रुपये प्रति वर्ष तक जाएंगे। आइए आगे आपको इन प्लान की पूरी जानकारी देते हैं।
Disney+ Hotstar के नए प्लान
नेटफ्लिक्स के प्लान्स से इंसपायर होते हुए डिज़नी + हॉटस्टार 1 सितंबर से अपने वीआईपी और प्रीमियम स्तरों को बंद कर देगा। बेस प्लान को मोबाइल कहा जाएगा और जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक मोबाइल डिवाइस तक सीमित होगा और एचडी रिज़ॉल्यूशन में स्ट्रीमिंग की पेशकश करेगा। इस प्लान की कीमत 499 रुपए सालाना होगी। इसके बाद, डिज़नी + हॉटस्टार सुपर प्लान की कीमत सालाना 899 रुपए होगी और यह एचडी रिज़ॉल्यूशन में दो डिवाइसों को सपोर्ट करेगा। इसे भी पढ़ें: Netflix प्लान की फुल लिस्ट, कीमत: महज Rs 199 से शुरू
इस लिस्ट में मौजूद टॉप प्लान को डिज्नी + हॉटस्टार प्रीमियम कहा जाएगा है और इसकी कीमत 1,499 रुपए प्रति वर्ष होगी। इस विशेष प्लान के लिए साइन अप करने वाले उपयोगकर्ता 4K रिज़ॉल्यूशन में एक साथ चार डिवाइस पर स्ट्रीम करने का ऑप्शन मिलेगा। सुपर और प्रीमियम प्लान का इस्तेमाल स्मार्टफोन, कंप्यूटर और टीवी पर किया जा सकता है। ये प्लान सभी उपयोगकर्ताओं को सभी कंटेंट देखने की परमिशन देंगी। इसे भी पढ़ें: फ्री में देखना चाहते हैं Amazon Prime पर रिलीज वेब सीरीज और फिल्में तो जानें यह तरीका, पैसे की भी होगी बचत
Disney+ Hotstar के पुराने प्लान
अभी तक, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को दो प्लान ऑफर करता है- वीआईपी और प्रीमियम। अभी 399 रुपये प्रति वर्ष है और विज्ञापनों के साथ सीमित कंटेंट देखने की परमिशन देता देता है। दूसरी ओर, प्रीमियम प्लान की कीमत 1,499 रुपये प्रति वर्ष और 299 रुपये प्रति माह है। प्रीमियम उपयोगकर्ताओं को अंग्रेजी भाषा के शो और फिल्में, डिज्नी+ ओरिजिनल, और विज्ञापन-मुक्त देखने के अनुभव सहित सभी कंटेंट तक पहुंच प्राप्त होती है।