DIZO Buds Z ईयरबड्स 10mm डायनेमिक ड्राइवर, Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी और गेमिंग मोड के साथ लॉन्च

Join Us icon

Realme के TechLife ब्रांड DIZO ने भारत में लेटेस्ट DIZO Buds Z को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट DIZO Buds Z कंपनी का अफोर्डेबल ट्रू वायरलेस इयरबड्स है। रियलमी के टेक लाइफ़ ब्रांड संजो ने इससे पहले भारत में DIZO Watch 2 और Watch Pro को लॉन्च किया था। DIZO Buds Z ईयरबड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 16 घंटे का बेकअप मिलता है। यहां हम आपको DIZO Buds Z की क़ीमत और फ़ीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

DIZO Buds Z की कीमत

DIZO Buds Z को भारत में कंपनी ने 1,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह डिजो ब्रांड का अफोर्डेबल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स है। फ्लिपकार्ट की एनुअल फेस्टिवल सेल के दौरान DIZO Buds Z को मात्र 1,299 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट की एनुअल सेल Big Billion Day अगले महीने 7 अक्टूबर से शुरू होगी। DIZO GoPods D वायरलेस ईयरबड्स को कंपनी ने शानदार डिजाइन के साथ पेश किया है।

dizo-buds-z-2

DIZO Buds Z फीचर्स

DIZO Buds Z ईयरबड्स को कंपनी ने Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है। इस ईयरबड्स में 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया है। इसके साथ ही इसमें गेमिंग मोड भी दिया है जो 88ms लेटेंसी को सपोर्ट करता है। डिजो का यह इयरबड्स ENC (इंवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन) फीचर के साथ आता है जो कि कॉलिंग के दौरान नॉइस को कम कर देता है। इसके एक इयरबड्स का वजन मात्र 3.7 ग्राम है।

dizo-buds-z-3

रियलमी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में करीब 16 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करता है। एक बार चार्ज होने पर ईयरबड्स करीब 4.5 घंटे का बैकअप देते हैं। वहीं दस मिनट के चार्ज में यह आधे घंटे का बैकअप देते हैं। इसके साथ ही ये टच कंट्रोल के साथ आते हैं, जिन्हें यूजर खुद से कस्टमाइज कर सकते हैं। डिजो का यह इयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं। ये इयरबड्स तीन कलर ऑप्शन Onyx, Leaf और Pearl में पेश किए गए हैं।

लेटेस्ट वीडियो : 25 हज़ार रुपये के बजट में टॉप स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here