
SmartPhones अब सिर्फ कैमरा, बैटरी और डिसप्ले तक ही सीमित नहीं रह गए हैं। टेक ब्रांड्स भी यह बात समझ चुके हैं कि मोबाइल फोंस की भीड़ में अगर अपना नाम बनाना है तो कुछ अलग और बड़ा करना होगा। इस बात को स्मार्टफोन कंपनी DOOGEE कुछ ज्यादा ही सीरियस ले गई है। इस मोबाइल ब्रांड ने अपना नया मोबाइल फोन मार्केट में लॉन्च किया है जो infrared thermometer के साथ आता है। यह एक Rugged Phone है जो V10 Dual 5G नाम के साथ लॉन्च हुआ है तथा कई अनोखे और शानदार फीचर्स से लैस है
inbuilt infrared thermometer
DOOGEE V10 Dual 5G फोन में मौजूद इनबिल्ट थर्मामीटर की ही बात सबसे पहले करें तो कंपनी के दावेनुसार यह अधिकतम 0.2°C तक अंतर के साथ सटीक परिणाम देने में सक्षम है। सिर्फ मानव शरीर ही नहीं बल्कि इस स्मार्टफोन में मौजूद थर्मामीटर के साथ पानी, खाना और दूध जैसी खाद्य सामग्री का भी टेम्परेचर नापा जा सकता है। बताया गया है कि यह इंफ्रारेड थर्मामीटर बेहद तेजी से काम करने में सक्षम है।
Rugged SmartPhone
इस मोबाइल फोन की दूसरी बड़ी खूबी है इसका रग़्ड स्मार्टफोन होना। DOOGEE V10 Dual 5G फोन फोन को MIL-STD-810G मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ बाजार में उतारा गया है। यह सर्टिफिकेशन प्रूव करता है कि इस स्मार्टफोन को उंचाई से गिराने पर किसी सख्त सतह पर टकराने से भी इसकी बॉडी पर डैमेज नहीं आएगा। IP68 और IP69K रेटिंग के साथ यह फोन water-proof, dust-proof, shock-proof और drop-proof बनता है।
8500mAh Battery
DOOGEE V10 Dual 5G फोन को कंपनी की ओर से 8,500एमएएच की बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो 33W fast charging तकनीक से लैस किया गया है जो महज 30 मिनट में फोन को 45 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। वहीं साथ ही यह फोन 10W wireless charging भी सपोर्ट करता है। फोन में मौजूद OTG reverse-charging फीचर के साथ यह मोबाइल एक पावर बैंक का भी काम करता है। कंपनी के अनुसार नॉर्मल यूज़ में यह फोन 4 दिन तक का बैकअप देने में सक्षम है।
DOOGEE V10 Dual 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 720 x 2560 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39 इंच की डॉट डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। एंडरॉयड 11 आधारित यह स्मार्टफोन 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने मीडियाटेक डायमनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है। मार्केट मे इस स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए DOOGEE V10 Dual ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत $299.99 यानी 22,500 रुपये के करीब है जो अलीएक्सप्रेस पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।






















