
Huawei P40 और Huawei P40 Pro को इस हफ्ते 26 मार्च को ग्लोबली लॉन्च किया जाने वाला है। वहीं, लॉन्च से पहले दोनों स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स देखने को
मिल चुकी हैं। वहीं, अब इन फ्लैश फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने 91मोबाइल्स को दी है। आइए आगे जानते हैं इन फोन की स्पेसिफिकेशन्स
Huawei P40 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें इस सीरीज के अंदर आने वाले सबसे बड़े वेरिएंट Huawei P40 Pro 5G की तो टिप्सटर ने दावा किया है कि फोन में Leica अल्ट्रा विजन क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इस कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर, 40MP सेकेंडरी सेंसर, 12MP कैमरा और 3D ToF सेंसर होगा। फोन में मौजूद टेलीफोटो कैमरा 50x सुपरसेंसिंग जूम और स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। टिप्सटर के अनुसार कैमरा में Huawei XD Fusion Engine होगा। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32MP मेन सेंसर और डेप्थ सेंसर होगा। इसलिए फोन के फ्रंट में वाइड पिल-शेप कटआउट जिया जाएगा।
Some more gorgeous high quality renders of the Black and Silver Frost HUAWEI P40 Pro 5G showing all angles of the phone! #HUAWEI #P40Pro #HUAWEIP40Series #HUAWEIP40Pro #P40Pro5G pic.twitter.com/CELTKsvHNv
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) March 20, 2020
इसके अलावा Huawei P40 Pro में 6.58-इंच डिसप्ले होगा। वहीं, पावर के लिए फोन में कंपनी अपना खुद का Kirin 990 5G SoC दे सकती है। हालांकि, अभी रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 4,200mAh बैटरी और 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग होगी। इसके अलावा फोन में 40 वॉट वायरलैस चर्जिंग सपोर्ट भी होगा।
Huawei P40 की स्पेसिफिकेशन्स
वहीं, अगर बात करें Huawei P40 की तो यह इस सीरीज में आने वाला कॉम्पैक्ट डिवाइस होगा। हैंडसेट में 6.1-इंच डिसप्ले पंच होल सेल्फी कैमरा होगा। Huawei P40 में फ्रंट पर सिर्फ एक सिंगल 32MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा जो कि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए काम करेगा। साथ ही रियर पर फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP + 16MP + 8MP Leica अल्ट्रा विजन सेंसर 30X डिजिटल जूम और बेहतर फोटो के लिए Huawei XD Fusion Engine होगा।
इसके अलावा Huawei P40 में पावर बैकअप के लिए 3,800mAh की बैटरी होगी जो कि 40 वॉट वायर्ड चर्जिंग और 27 वॉट वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा दोनों फोन की कीमत और बाकी की स्पेसिफिकेशन्स की लिए हमें फोन के ऑफिशियल लॉन्चिंग का इंतजार करना होगा।
इससे पहले सामने आई खबर के अनुसार हुआवे पी40 और पी40 प्रो के बेस वेरिएंट की कीमत क्रमशः 3,988 चीनी युआन (लगभग 42,100 रुपए) और 5,488 चीनी युआन (लगभग 58,000 रुपए) होगी। वहीं, यह फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है।


















