
पिछले साल दिसंबर में 91mobiles और टिपस्टर @OnLeaks ने Huawei के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन Huawei P40 और P40 Pro के रेंडर्स को एक्सक्लूसिव तौर पर जारी किया था, जिसमें आने वाले फोन के डिजाइन की झलक देखने को मिली थी। वहीं, अब 91मोबाइल्स को Huawei P40 के रेंडर्स मिले हैं, जिसमें फोन का डिजाइन साफ देखा जा सकता है।
सामने आए लेटेस्ट रेंडर्स की बात करें तो इससे साफ है कि Huawei के P40 स्मार्टफोन को पूरी तरह बैजल-लेस डिसप्ले के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, सेल्फी कैमरा के लिए फोन में पिल-शेप का पंच होल टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद होगा। इससे इस बात की पुष्टी हो गई है कि कंपनी अपने P40 स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा देने वाला है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दाईं ओर दिखाई दिए हैं। फोन के रियर पैनल पर Huawei P40 में Leica की ओर से डिवेलप किया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल एलईडी फ्लैश दिख रहा है। इसे भी पढ़ें: Huawei Y6s के साथ हुआवई ने पेश किया एक और सस्ता स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वहीं, फोन के बाईं ओर दिए गए चौकोर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। इसके अलावा दूसरी रिपोर्ट्स में हुवावे के नए फ्लैगशिप सीरीज के प्रो वेरियंट से जुड़े कई डीटेल्स और लीक्स भी सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 2 सेल्फी कैमरा सेंसर और 5 रियर कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।
एक लीक रिपोर्ट में सामने आया है कि Huawei P40 Pro स्मार्टफोन 6.5 से 6.7 इंच की स्क्रीन में आ सकता है। अब तक सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Huawei P40 में एक प्लैट डिसप्ले होगा। दूसरी ओर P40 Pro में सैमसंग के स्टाइल का कर्व्ड डिसप्ले होगा। इसे भी पढ़ें: फोल्डेबल फोन Huawei Mate Xs को मिला 3C सर्टिफिकेशन, 65W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च
दोनों ही फोन में USB टाइप-सी पोर्ट, सिम कार्ड ट्रे और बॉटम में स्पीकर ग्रिल होंगे। इसके अलावा Huawei P40 सीरीज मॉडल में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं होगा। इस स्मार्टफोन की चीन में कीमत 4,000-5,000 युआन (करीब 40,500 से 50,700 रुपये) के बीच होगी।


















