एक्सक्लूसिव : 8जीबी रैम पर भी लॉन्च होगा रियलमी 3 प्रो, कीमत होगी 18,000 रुपये के करीब

Join Us icon

रियलमी ब्रांड का नाम उन स्मार्टफोन कंपनियों में आता है जिसने थोड़े ही समय में चुनिंदा स्मार्टफोंस के दम पर बड़ी सफलता पाई है। Realme ब्रांड को अस्तित्व में आए एक साल हो चुका है। Realme 1 से इस एक साल के सफर की शुरूआत करने वाली कंपनी ने आज भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट डिवाईस Realme 3 Pro लॉन्च कर दिया है। Realme 3 Pro को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है जो 4जीबी रैम और 6जीबी रैम सपोर्ट करते हैं। लेकिन अपने फैन्स के लिए कंपनी इस डिवाईस को जल्द ही और भी पावरफुल करेगी। जी हां, रियलमी कंपनी Realme 3 Pro का 8जीबी रैम वाला दमदार वेरिएंट भी लॉन्च करेगी।

रियलमी की ओर से आज Realme 3 Pro को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। फोन के लॉन्च ईवेंट में ब्रांड के सीईओ माधव सेठ ने बातचीत के दौरान पूछने पर बताया कि कंपनी Realme 3 Pro के एक और नए रैम वेरिएंट को लॉन्च करने की योजना भी बना रही है। इस वेरिएंट में 8जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी दी जाएगी। माधव सेठ के अनुसार Realme 3 Pro के 8जीबी रैम वेरिएंट को कंपनी द्वारा बेहद मंहगे बजट में लॉन्च नहीं किया जाएगा बल्कि इस आने वाले वेरिएंट की कीमत 18,000 रुपये के आसपास ही रहेगी।

माधव सेठ ने साथ ही यह भी बताया कि ​फिलहाल कुछ समय तक कंपनी Realme 3 Pro के 8जीबी रैम वेरिएंट को लॉन्च नहीं करने वाली है। फोन का यह रैम वेरिएंट जुलाई-अगस्त के दौरान ही इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लाया जाएगा। आपको बता दें कि 8जीबी रैम वाले Realme 3 Pro को यदि वाकई में इस प्राइज़ सेग्मेंट में लाया जाता है तो यह फोन न सिर्फ देश के सबसे सस्ते 8जीबी रैम वाले फोंस की लिस्ट में शुमार हो जाएगा बल्कि साथ ही शाओमी व सैमसंग जैसे प्रतिद्वंदी ब्रांड्स के लिए बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा खड़ी कर देगा। यह भी पढ़ें : Realme 3 Pro की पहली झलक: देखें कितना शानदार है यह फोन

रियलमी इंडिया सीईओ ने ब्रांड की स्ट्रेटजी शेयर करते हुए यह भी बताया कि रियलमी भारत में अपनी एक्सेसरीज़ लाने की तैयारी भी कर रही है और इस साल दिवाली से पहले कंपनी देश में रियलमी की एक्सेसरीज़ लॉन्च कर देगी। इन एक्सेसरीज़ में पावरबैंक जैसे डिवाईस शामिल होंगे। माधव सेठ ने अपने वक्तव्य में यह भी जोड़ा कि कंपनी अपने यूजर्स की जरूरतों और मार्केट डिमांड को ध्यान में रखकर ही किसी नए प्रोडक्ट के लॉन्च की योजना बनाती है।

आज लॉन्च हुए रियलमी के शानदार स्मार्टफोंस की बात करें तो कंपनी द्वारा Realme 3 Pro के साथ ही Realme C2 भी इंडिया में लॉन्च किया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में पेश किए गए हैं। Realme 3 Pro जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं Realme C2 को कंपनी ने 2जीबी रैम के साथ 16जीबी स्टोरेज तथा 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी पर लॉन्च किया है। यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव : सिर्फ 7,990 रुपये में लॉन्च होगा ओपो ए1के, फोन में होगी 4,000एमएएच की बैटरी

रियलमी ने Realme 3 Pro के 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये तथा 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसी तरह Realme C2 के 2जीबी रैम/16जीबी मैमोरी वेरिएंट को 5,999 रुपये तथा 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में बाजार में उतारा गया है। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से Realme 3 Pro की पहली सेल जहां 29 अप्रैल को होगी वहीं Realme C2 के लिए 15 मई तक का इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here