[Exclusive] Realme GT Master Edition का डिजाइन लीक, लॉन्च से पहले जानें क़ीमत और स्पेसिफिकेशन्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/07/Realme-GT-Master-Edition.jpg

रियलमी ने कुछ महीने पहले ही अपना फ्लैगशिप फोन Realme GT को लॉन्च किया है। अब कंपनी Realme GT Master Edition को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 91mobiles और Steve Hemmerstoffer उर्फ OnLeaks मिलकर Realme GT Master Edition को लेकर नई इंफॉर्मेशन लीक की है। नई इनफॉर्मेशन में अपमिंग Realme GT Master Edition के न सिर्फ हाई रेजलूशन वाले रेंडर हैं बल्कि इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स भी है। इन रेंडर से Realme GT Master Edition के डिजाइन के और कलर वेरिएंट्स की जानकारी मिलती है। Realme GT Master Edition को पंच होल कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा और प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन Snapdragon 778 चिपसेट, 120Hz sAMOLED डिस्प्ले और 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है।

Realme GT Master Edition समार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को सफेद और काले रंग में मैट फिनिश के साथ साथ लेदर फिनिश के साथ यूनीक पैर्टन में पेश किया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन को कंपनी ने जानपान के डिजाइनर Naoto Fukusawa के साथ मिलकर डिजाइन किया है। बैक पैनल में दिया कर्व एज और एज टू एज डिस्प्ले इस स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक ऑफर करता है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन कैमरा और एक LED फ्लैश दिया गया है। इस फोन के बॉटम फ्रेम में टाइप सी पोर्ट, 3.5mm जैक और स्पीकर दिया गया है। फोन के दाएं ओर पावर बटन और बाएं ओर वॉल्यूम की और सिम ट्रे दी गई हैं।

Realme GT Master Edition कीमत

Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 399 यूरो (करीब 35,300 रुपये) के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं 12GB+256GB वेरिएंट को 449 यूरो (करीब 39,700 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। टिपस्टर Steve का यह भीकहना है कि कंपनी 6GB+128GB वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 349 यूरो (करीब 30,800 रुपये) हो सकती है।

Realme GT Master Edition स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT Master Edition स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.43 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। रियलमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 778 5G चिपसेट के साथ 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी के इस फोन की मोटाई 8mm और वजन 174 ग्राम हो सकता है। Realme GT Master Edition स्मार्टफोन को Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 के साथ पेश कर सकती है। यह भी पढ़ें : Redmi 8 में हुआ जोरदार धमाका, 4 साल की बच्ची हो गई घायल

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Realme GT Master Edition स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि Realme GT की तरह ही Master Edition में भी 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Realme GT Master Edition स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। रियलमी के इस फोन में 4,300mAh की बैटरी और 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। यह भी पढ़ें : Nokia और Jio को चुनौती देने आ गए Realme के Dizo फीचर फोन, कीमत: 1,299 रुपए

लेटेस्ट वीडियो : Poco M3 Pro vs Redmi Note 10 Pro Max कौन है बेस्ट