Explainer : 15000 रुपये के बजट में बेस्ट 5G स्मार्टफोन, 5G चलने की है गारंटी

Explainer Best 5G Smartphone Under RS 15000 : परफॉर्मेंस और ज्यादा 5G बैंड सपोर्ट वाले स्मार्टफोन के मामले सबसे बेस्ट Moto G62 5G स्मार्टफोन है।

Join Us icon

भारत में 5G सेवाएं शुरू हो गई हैं। Jio और Airtel ने देश के कई हिस्सों में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। यही वजह है कि भारत में 5जी फोन की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। आज 10,000 रुपये से लेकर ऊंचे बजट तक में 5जी नेटवर्क सपोर्ट वाले फोन उपलब्ध हैं। परंतु हमने इस लेख में 15,000 रुपये से कम के बजट में बेस्ट 5जी फोन की जानकारी दी है। वैसे तो इस बजट में भी आज ढेर सारे फोन उपलब्ध हैं। परंतु हमने सिर्फ ऐसे फोन का चुनाव किया है जो आपको भारत में 5जी सर्विस को रन करने की गारंटी देते हैं। अर्थात उन फोंस की जिनमें अधिकतम 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही हमने इन फोंस का परफॉर्मेंस टेस्ट भी किया है जहां से आप जान सकते हैं कि कौन सा फोन न सिर्फ ज्यादा बैंड सपोर्ट कर रहा है बल्कि परफॉर्मेंस में भी शानदार है।

कंटेंट टेबल

  • 15,000 रुपये के बजट में उपलब्ध 5G फोन
  • 15,000 रुपये के बजट में 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन
  • कौन सा है सबसे बेस्ट 5G स्मार्टफ़ोन
  • 5G बैंड क्या है?
  • आपके लिए कौन सा 5G बैंड होगा बेहतर

15,000 रुपये के बजट में उपलब्ध 5G फोन

15,000 रुपये के बजट में उपलब्ध बेस्ट 5जी फोन से पहले एक नजर देख लेते हैं कि इस बजट में कौन—कौन से 5जी फोन उपलब्ध हैं। तो आपको बता दूं कि इस बजट में Realme 9i, Vivo T1 5G, Redmi 11 Prime 5G, Redmi Note 11T 5G, iQOO Z6 Lite 5G, iQOO Z6 5G, Samsung Galaxy M32 5G, Galaxy M13 5G, Galaxy F23 5G, POCO M4 Pro 5G, Moto G62 5G, Infinix Note 12 5G और Lava Blaze 5G जैसे फोन शामिल हैं। इसके अलावा भी कुछ फोन हैं जिनका यहां जिक्र हमने नहीं किया है। यह भी पढ़ें : 5G Supported Smartphones : Airtel और Jio यूजर्स को इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी रॉकेट जैसी 5G स्पीड

screenshot-2022-11-15-at-4-13-49-pm

15,000 रुपये के बजट में 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन

आपने देख लिया कि आज भारतीय बाजार में 15 से ज्यादा 5जी फोन उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। परंतु इन फोंस में से हमने सिर्फ 5 फोन को चुना है और वो हैं Samsung Galaxy F23, Redmi Note 11T, Realme 9i, Moto G62 और Poco M4 Pro। हालांकि आप यह जनना जरूर चाहेंगे कि आखिर किस बेस पर इन्हें चुना गया तो बता दूं कि हमने उन फोंस को इस लिस्ट में रखा है जिनमें सबसे ज्यादा 5जी बैंड सपोर्ट है। नीचे दिए गए इमेज में आप 5जी बैंड्स की लिस्ट देख सकते हैं।

5G phone and Band List details

5 बेस्ट 5जी फोन की लिस्ट तो हमने देख ली एक नजर इन फोंस के स्पेसिफिकेशन पर भी डाल लेते हैं।

Samsung Galaxy F23: सैमसंग गैलेक्सी एफ23 कंपनी का एक सस्ता और बेस्ट 5जी फोन में से एक है। इसमें आपको 6.6 इंच की स्क्रीन मिलेगी और यह फोन वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। वहीं खास बात कही जा सकती है कि इसमें 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट का सपोर्ट आपको मिल जाता है। प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 750G चिपसेट आपको मिल जाता है और कंपनी ने इसे 4GB और 6GB जीबी के रैम मैमोरी के साथ पेश किया है। कैमरे के लिए 50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर सेंसर है। इसके साथ ही 8 MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने 5000 mAh की बैटरी दी है। 5जी के लिए इस फोन में 12 बैंड का सपोर्ट है।

50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

Redmi Note 11T 5G: वहीं इस बजट में दूसरा फोन है शाओमी ब्रांड का रेडमी नोट 11टी 5जी। इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और फोन में 6GB व 8GB की रैम मैमोरी है। रही बात डिसप्ले की तो कंपनी ने इसे 6.6 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है और फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50 MP + 8 MP का डुअल कैमरा दिया मिल जाता है। रही बात बैटरी की तो कंपनी ने इसे 5,000 mAh की बैटरी के साथ पेश किया है। इस फोन में भी 5जी के लिए लगभग सभी बैंड सपोर्ट हैं।

Xiaomi Redmi Note 11 JE Specs Price leak

 

Realme 9i: रियलमी 9आई को भी एक अच्छा 5जी फोन माना जा सकता है। इस फोन में आपको 6.6 इंच की स्क्रीन 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाती है। यह फोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 4GB और 6 GB का रैम मैमोरी मिल जाता है। वहीं कैमरा सेगमेंट में आपको 50 MP + 2 MP + 2 MP के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 8 MP का सेल्फी मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें भी 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

50 mp Camera phone realme 9i 5g launched in india know price specifications offer cheap realme mobile

Moto G62 5G: यदि आप मैक्सिमम 5जी बैंड सपोर्ट वाला फोन लेना चाह रहे हैं तो फिर मोटो जी62 5जी सबसे आगे कहा जा सकता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें आपको 12 बैंड का सपोर्ट मिल जाता है। फोन के दूसरे आस्पेक्ट की बात करें तो कंपनी ने इसे 6.5 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है। इसके साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता है। फोटोग्राफी के लिए 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल रियर सेंसर है जबकि फ्रंट में 16 MP कैमरा दिया गया है। यह फोन 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

Moto G62 5G

POCO M4 Pro 5G: 15,000 रुपये के बजट में टॉप 5 5जी फोन की बात हो रही है तो इसमें पोको एम4 प्रो 5जी का जिक्र भी आएगा। क्योंकि इसमें भी आपको 5जी सर्विस के लिए अधिकतम 5जी बैंड मिल जाते हैं। यह फोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें आपको 4GB और 6GB की रैम मैमोरी मिल जाती है। इसके साथ ही फोन में आपको 6.6 इंच की स्क्रीन है जो 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट है। यह फोन 5,000 mAh बैटरी के साथ आता है और इसमें आपको 50 MP + 8 MP मेन कैमरे के साथ 16 MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है।

 

POCO M4 Pro 5G India Launch on 15 February know specs price sale offer

 

कौन सा है सबसे बेस्ट 5G स्मार्टफ़ोन

सबसे पहले हमने परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट किया, जिसमें सबसे ज़्यादा स्कोर Moto G62 का रहा है। इसके बाद Reddi Note 11T, Realme 9i, Poco M4 Pro और Galaxy F23 का रहा है। AnTuTu बैंचमार्क के बाद हमने इस फ़ोन का GeekBench को टेस्ट किया। गीकबैंच टेस्ट में सभी फ़ोन का स्कोर लगभग एक जैसा ही लेकिन इनमें से भी मोटोरोला कुछ आगे निकल जाता है। गीकबैंच टेस्ट के बाद हमने फ़ोन की स्टेबल परफ़ॉर्मेंस को चेक करने के लिए 3D Mark टेस्ट किया, जिसमें पोको एम 4 स्मार्टफ़ोन सबको पीछे छोड़ देता है। इसके साथ ही पांचों स्मार्टफोन में गेमिंग टेस्ट भी हमने किया जिसमें मोटोरोला और सैमसंग के स्मार्टफोन बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। आप नीचे दिए ग्राफ़िक्स में पांचों फ़ोन की परफ़ॉर्मेंस देख सकते हैं। यह भी पढ़ें : Jio 5G vs Airtel 5G : मुकेश अंबानी ने लगाई लंबी छलांग, शुरुआती दौड़ में ही पिछड़ा एयरटेल

हमारे परफॉर्मेंस और ज्यादा 5G बैंड सपोर्ट वाले स्मार्टफोन का क्लीयर विनर Moto G62 5G स्मार्टफोन है। आप नीचे दिए वीडियो में डिटेल में देख पाएंगे कि कैसे मोटोरोला के इस स्मार्टफोन ने 5G बैंड्स, बैटरी और परफॉर्मेंस के माममे में Samsung, Redmi, Realme और Poco के स्मार्टफोन के पीछे छोड़ दिया।

5G बैंड क्या है?

आज तक स्मार्टफ़ोन ख़रीदते वक़्त आप सिर्फ़ कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी परखते आए होंगे। लेकिन अगर आपको अच्छा 5G स्मार्टफ़ोन चाहिए तो आपको बैंड के बारे में जानकारी होनी ज़रूरी है। वर्ना मोटा पैसा खर्च करने के बाद भी आप 5G फ़ोन नहीं बल्कि 5G डब्बा घर ख़रीद लाएंगे। तो सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि भारत में 5G किन बैंड पर काम करेगा।

Adani Data Networks 5g service in india ambani jio 5g plan

सिर्फ़ कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर के बारे में देखते थे। अगर आपको एक अच्छा 5G स्मार्टफ़ोन चाहिए तो आपको फ़ोन में मिलने वाले बैंड सपोर्ट के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। दरअसल 5G में स्पीड का सारा खेल इन बैंड्स पर ही निर्धारित है। सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि भारत में टेलिकॉम कंपनियां किन बैंड पर 5G नेटवर्क लाइव कर रही हैं।

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में टेलीकॉम कंपनियों को भारत सरकार की ओर से n71 (600MHz), n28 (700MHz), n20 (800MHz), n5 (850MHz), n8 (900MHz), n3 (1800MHz), n1 (2100MHz), n40 (2300MHz), n41 (2500MHz), n78 (3300 – 3800MHz), n77 (3300 – 4200MHz), n79 (4400 – 5000MHz) और n258 (26GHz (24.25 – 27.5 GHz)) बैंड्स आवंटित किए गए हैं। ऐसे में आपके लिए यह ज़रूरी हो जाता है कि ये बैंड आपके स्मार्टफ़ोन में होने ज़रूरी हैं।

5G Bands in India
Pic Credit : Dainik Bhaskar

 

आपके लिए कौन सा 5G बैंड होगा बेहतर

n1 और n3 बैंड हाई फ़्रीक्वेंसी बैंड है जो 4G स्ट्रक्चर पर 5G स्पीड ऑफ़र करते हैं। ये बैंड कंपनियां मैट्रो और टीयर 1 शहरों में यूज करेंगे जहां आबादी ज़्यादा है। इन बैंड में हाई स्पीड डेटा ट्रांसफ़र होता है। वहीं n78, n77, n41, n40 भी हाई फ़्रीक्वेंसी बैंड है जो स्टेंड अलोन 5G नेटवर्क प्रोवाइड करेंगे। ये भी टीयर 1 और मैट्रो शहरों में इस्तेमाल होंगे जहां आबादी ज़्यादा है। वहीं n28, n8 और n5 लो फ़्रीक्वेंसी बैंड है, जो टीयर 2 और टीयर 3 शहरों और ग्रामीण जगहों पर 5G कवरेज के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। ये बैंड स्पीड ऑफ़र करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आउटडोर कवरेज और शहरी क्षेत्रों बेहतर इंडोर कवरेज के लिए स्थापित होंगे।

5g-spectrum-band-and-speed

ऊपर हमने बताया कि टेलीकॉम कंपनियां शहरों और ग्रामीण इलाक़ों में कौन सा 5G बैंड का इस्तेमाल करेंगे। अगर आप शहरी इलाक़े में रहते हैं तो आपके फ़ोन में n1, n3, n78, n77, n41 और n40 बैंड का होना आवश्यक है। वहीं मैट्रो शहर या शहर से दूर हैं तो 5G स्मार्टफ़ोन में n28, n8 और n5 बैंड होना ज़रूरी है। वहीं अगर आप शहर और गांव का चक्कर लगाते रहते हैं तो इसके लिए आपके फ़ोन में n78, n8, n28, n3 और n1 बैंड्स ज़रूर होने ज़रूरी है ताकि आप भारत के हर कोने में 5G का इस्तेमाल कर पाएंगे। 5G बैंड के बारे में डिटेल में जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here