जनवरी 2023 में ये शानदार स्मार्टफोंस हो सकते हैं लॉन्च, OnePlus, Samsung से लेकर POCO के फोन हैं लिस्ट में शामिल

Join Us icon

नया साल आ रहा है और इसी के साथ टेक वर्ल्ड में कई लॉन्च इवेंट भी शुरु होने वाले हैं। वहीं, साल 2023 के शुरुआती माह मे दुनिया के सबसे बड़े टेक शो – कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) का आयोजन लास वेगास में किया जाने वाला है। इस दौरान कई नई टेक्नोलॉजी के साथ ही कंपनियां अपने नए फोन्स को भी पेश करेंगी। अगर आप भी जनवरी 2023 (Upcoming phone January 2023) में आने वाले मोबाइल फोन का इंतजार कर रहे हैं तो हम इस आर्टिकल में उन फोन की जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें January 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

Upcoming smartphones in January 2023

  • iQOO 11 series
  • Redmi Note 12 series
  • OnePlus 11
  • Samsung Galaxy F04
  • Poco C50
  • Vivo X90 series
  • Tecno Phantom X2

iQOO 11 series

iQOO 11 सीरीज 8 दिसंबर 2022 को लॉन्च की गई थी। इस सीरीज के इंडिया आने वाले मोबाइल पहले फोन होंगे जो कि Snapdragon 8 Gen 2 flagship chip के साथ लॉन्च होंगे। में एंट्री करेंगे। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को 10 जनवरी 2023 को पेश किया जाएगा। वहीं, iQOO CEO Nipun Maurya ने 91mobiles को बताया कि इस दिन iQOO 11 Pro को पेश नहीं किया जाएगा।

Upcoming Flagship Phone in 2023

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो iQOO 11 में 6.78-इंच LTPO4 AMOLED 2K + डिस्प्ले के साथ 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज, 2x टेलीफोटो के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा और 5,000mAh की बैटरी से लैस है। इसके अलावा इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस सीरीज को इंडिया में 45,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

Redmi Note 12 series

साल 2023 में 5 जनवरी को Redmi Note 12 series को पेश किया जाएगा। इंडिया में पेश की जाने वाली इस सीरीज के अंदर Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro और Pro Plus मॉडल शामिल होंगे। हालांकि, अभी फोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है।

Redmi Note 12 Pro 5g specifications and price in india

उम्मीद की जा रही है कि Redmi Note 12 series में MediaTek Dimensity 1080 SoC के साथ ही कम से कम 6GB RAM के साथ 120Hz AMOLED display और Dolby Vision सपोर्ट होगा। वहीं, फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा, जिससे फोन सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाएगा। इस सीरीज की शुरुआती कीमत Rs 14,000 हो सकती है।

OnePlus 11 Series

फ्लैगशिप किलर फिर वापस आ रहा है। वनप्लस 11 सीरीज़ चीन और भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 4 जनवरी को चीन में एंट्री करने के बाद इस सीरीज को इंडिया में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि लाइनअप अपने साथ एक सब-वेरिएंट भी ला सकता है, जिसे OnePlus 11R कहा जाएगा।

Upcoming Flagship Phone in 2023

अब तक सामने आई लीक के अनुसार फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच क्वाड HD+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले, 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा और 100W SuperVOOC फास्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।

Samsung Galaxy F04

Samsung Galaxy F04 एक लो बजट स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 8,000 रुपये से भी कम होगी। माना जा रहा है कि यह साल 2023 की शुरूआत में इंडिया में लॉन्च होगा। हालांकि, अभी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।

samsung-galaxy-f04

इसके अलावा अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार Galaxy F04 RAM Plus फीचर के साथ 8GB RAM और 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी जाएगी।

POCO C50

अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार भारतीय बाजार में पोको भी C-सीरीज के अंदर अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसका टीजर कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर पेश कर दिया है।

3 january poco c50 launch date in india exclusive news

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह मोबाइल 3 जनवरी को लॉन्च होगा। साथ ही इसका प्राइस 7000 रुपये के आस-पास होगा।

Moto Edge 40 series

Moto Edge 40 series को लेकर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जनवरी 2023 में पेश कर सकती है। यह सीरीज पहले सी ही चीन में लॉन्च हो सकती है। फीचर्स के बात करें तो इस सीरीज के फोन्स में 6.67-इंच फुल HD+ कर्व्ड ओलएलईडी डिसप्ले, Snapdragon 8 Gen 2 SoC, 165Hz रिफ्रेश रेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 60MP फ्रंट कैमरा होगा।

Upcoming Flagship phone in 2023

इतना ही नहीं इस सीरीज के फोन में IP68 ड्यूरेबिलिटी के साथ 4,600mAh बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा इंडिया में इस सीरीज की शुरुआती कीमत Rs 40,500 हो सकती है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही कंपनी द्वारा इस सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान किया जाएगा।

Vivo X90 series

वीवो की नई पीढ़ी के फ्लैगशिप को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था और इसकी ग्लोबल लॉन्च डेट की पुष्टि अभी बाकी है। लेकिन, रिपोर्ट और लीक हुए पोस्टरों ने सुझाव दिया है कि स्मार्टफोन को 31 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।

Upcoming Flagship Phone in 2023

वीवो एक्स90 सीरीज में बाद 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC, 50MP + 48MP + 50MP + 64MP क्वाड कैमरा सेटअप, 32MP का फ्रंट कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी के साथ आता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here