चीनी गेम PUBG की जगह लेने आया देशी FAU:G, जानें कौनसे फोन पर कैसे होगा डाउनलोड

Join Us icon

इंडिया में PUBG मोबाइल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद आज 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशी PUBG यानी FAU-G मोबाइल गेम ऐप को लॉन्च कर दिया गया है। यह गेम Google Play Store पर लाइव हो गया है और आसानी से इस ‘मेड इन इंडिया’ गेम को डाउनलोड भी किया जा सकता है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल नवंबर में FAU:G गेम ऐप को प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए पेश कर दिया गया था और बीते दो महीने में करीब 40 लाख रजिस्ट्रेशन मिले, जिससे इस गेम की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पबजी बैन होने के बाद ही हो गई थी घोषणा

बता दें कि पबजी बैन होने के दो दिन बाद ही भारतीय मोबाइल गेम पब्लिशर nCore Games ने फियरलेस एंड यूनाइटेड: गार्ड्स या FAU: G नाम के इस एक्शन गेम की घोषणा की थी है। GOQii, FAU: G के सीईओ विशाल गोंडल ने उस समय कहा था कि उन्होंने इस ऐप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “Atmanirbhar ऐप” योजना के अंदर बनाया है।

fau-g

ऐसे करें FAU-G ऐप को डाउनलोड

एंड्रायड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से FAU-G ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में सर्च बटन में FAU-G लिखना होगा। इसके बाद आपको FAU-G: Fearless and United Guards का ऑप्शन दिखेगा। इसको डाउनलोड करने से पहले ये जरूर ध्यान दें कि ऐप Studio nCore डिवेलपर के नाम के साथ हो। इस लिंक पर क्लिक कर करें डाउनलोड।

fau-g-new

प्री-रजिस्ट्रेशन का होगा फायदा

अगर आपने इस गेम के लिए प्री रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है तो आपको अपने आप इसे डाउनलोड करने का नोटिफिकेशन आ जाएगा। इस गेम का डाउनलोडिंग साइज आपके डिवाइस पर निर्भर करता है। लेकिन मोटे तौर पर गेम का डाउनलोड साइज लगभग 500एमबी है।

इन फोन पर चलेगा FAU-G गेम

FAU-G गेम फिलहाल केवल एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे स्मार्टफ़ोन के लिए ही पेश किया गया है। एंडरॉयड 8 और इसके बाद के ओएस वर्जन पर चलने वाले डिवाइस में यह गेम सपोर्ट करेगा। आईपैड और आईफोन सपोर्ट के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

fau-g-new-1

गेम का फॉर्मेट

इस ऐप के फॉर्मेट की बात करें तो इसमें आप गलवान घाटी समेत चीन से सटी सीमाओं पर दुश्मनों से लोहा लेते और सीमा की रक्षा करते दिखाई देंगे। प्लेयर इंडियन कॉम्बैट का हिस्सा बनकर देश को दुश्मनों से बचाते नजर आएंगे।

fau-g-tech-game

कुछ ऐसा है गेम

गेम के फॉर्मेट के बारे में बात करें तो फौजी गेम में बैटल रॉयल गेमप्ले मोड नहीं मिलेगा। इसमें कई सारे प्लेयर एक साथ खेल सकेंगे। हालांकि, बाद में बैटल रॉयल और मल्टीप्लेयर दोनों ही मोड इसमें जोड़े जा सकते हैं। कुल मिलाकर अगर आप भी पबजी बैन होने के बाद एक देशी बैटल रॉयल गेम की तलाश में हैं तो वह पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here