Facebook account delete/deactivate कैसे करें, हमेशा के लिए

फेसबुक पर अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं और अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड कर रहे हैं।

Join Us icon
facebook account delete kaise kare,how to delete facebook account,how to delete facebook account permanently,facebook account kaise delete karen,fb account delete kaise kare,facebook account delete kaise kare permanently,facebook account delete kaise karen,facebook account kaise delete kare,facebook account delete,facebook id delete kaise kare,facebook ka account kaise delete kare,delete facebook account,apna facebook account delete kaise kare

पॉपुलर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर यूजर्स को अकाउंट डिलीट करने और डीएक्टिवेट करने का ऑप्शन मिलता है। फेसबुक अकाउंट को डिलीट और डीएक्टिवेट करने में अंतर यह है कि अगर आप अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करते हैं, तो दोबारा अपने अकाउंट को रिएक्टिवेट कर सकते हैं। वहीं अगर अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर देते हैं, तो अकाउंट के साथ फेसबुक पोस्ट, फोटो, वीडियो और कमेंट्स हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगे। अगर फेसबुक (facebook) पर अपनी ऑनलाइन प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं या फिर सोशल मीडिया से दूरी बनाना चाहते हैं, तो आप फेसबुक पर अपना अकाउंट डीएक्टिवेट या फिर डिलीट कर सकते हैं। यहां हम आपको फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट और डिलीट करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Facebook account का क्या करें Deactivate या Delete?

फेसबुक अकाउंट को आप डीएक्टिवेट या फिर डिलीट भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं डीएक्टिवेट और डिलीट के बीच क्या फर्क हैः

यदि फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करते हैं

  • अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करते हैं, तो फिर जब आप दोबारा इसे रिएक्टिवेट करना चाहें, तो कर सकते हैं।
  • अकाउंट डीएक्टिवेट होने की स्थिति में लोग आपके टाइमलाइन या फिर आपको सर्च नहीं कर पाएंगे।
  • फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट होने पर भी आपकी कुछ जानकारी लोगों को दिखाई देगी, जैसे कि आपको किसी को मैसेज भेजा होगा आदि।
  • आप मेटा क्वेस्ट प्रोडक्ट्स या फिर अपने मेटा क्वेस्ट इंफॉर्मेशन को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

यदि फेसबुक अकाउंट को डिलीट करते हैं

  • यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर देते हैं, तो फिर डिलीट करने के बाद अकाउंट को फिर से एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
  • डिलीट रिक्वेस्ट के बाद भी फेसबुक डिलीट की प्रक्रिया में कुछ वक्त लगाता है। यदि आप दौरान आप अपने फेसबुक अकाउंट में फिर से लॉगइन करते हैं, तो डिलीट का रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाएगा।
  • कुछ जानकारी जैसे कि मैसेजिंग हिस्ट्री आपके अकाउंट पर स्टोर नहीं होता है। इसका मतलब है कि आपका अकाउंट डिलीट होने के बाद भी आपके द्वारा भेजा गया मैसेज दोस्त एक्सेस कर सकते हैं।
  • फेसबुक अकाउंट डिलीट होने के बाद भी कुछ मैटीरियल जैसे कि लॉग रिकॉर्ड फेसबुक डाटाबेस पर सेव रहता है, लेकिन इसे पर्सनल आईडेंटिफायर्स से अलग कर दिया जाता है।

Facebook account को Deactivate/Delete करने का तरीका

अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट या फिर डिलीट करना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करना है।

स्टेप 2 : अब आपको सेटिंग और प्राइवेसी पर जाना है। यहां आपको सेटिंग और सिक्योरिटी पर क्लिक करना है।

screenshot-2023-02-14-at-6-27-30-pm

स्टेप 3 : अब आपको प्राइवेसी पर क्लिक करना है और यहां आपको योर फेसबुक इंफॉर्मेशन ( Your Facebook Information) ऑप्शन पर क्लिक करना है।

screenshot-2023-02-14-at-6-25-58-pm

स्टेप 4 : यहां आपको सबसे लास्ट में Deactivation और Deletion अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको यह तय करना है कि आपको अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करना है या फिर डिलीट। फिर उस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद कंटीन्यू वाले बटन पर टैप करें। इसके बाद निर्देशों को फॉलो करते हुए कंफर्म पर क्लिक करें।

नोटः डीएक्टिवेट करने पर आप भविष्य में अपना फेसबुक अकाउंट एक्टिवेट कर सकते हैं। वहीं एक बार फेसबुक अकाउंट डिलीट कर देते हैं, तो भविष्य में दोबारा फिर से फेसबुक अकाउंट एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे। आपको नया अकाउंट बनाना पड़ेगा। इसके साथ ही फेसबुक पर मौजूद आपका डाटा जैसे पोस्ट, फोटो और वीडियो भी डिलीट हो जाएंगे।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का बेस्ट तरीका क्या है?

अगर आप फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए कई मेथड मौजूद है। आप मेटा अकाउंट सेंटर की मदद से फेसबुक को डिलीट कर सकते हैं। यदि आप फेसबुक अकाउंट सेंटर को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर Facebook Settings की मदद से भी अकाउंट को डिलीट किया जा सकता है।

फेसबुक पर डिलीट अकाउंट बटन कहां है?

यह इस पर निर्भर करता है कि आप अपने फेसबुक अकाउंट को किसी तरह से डिलीट करना चाहते हैं। यदि अकाउंट सेंटर की मदद से डिलीट करते हैं, तो फिर Delete account button आपको अकाउंट deletion process के दौरान मिलेगा। यहां पर आप Deactivation या deletion option को सलेक्ट कर सकते हैं। यह आपको Account ownership and control के तहत मिलेगा। यदि आप अकाउंट सेंटर को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर Facebook Settings में जाएं। यहां भी आपको Deactivation और deletion के विकल्प को चुनना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here