मैट्रो स्टेशन में हुआ हादसा, लेनोवो के फोन में लगी आग

Join Us icon

स्मार्टफोन में आग लगने और बैटरी ब्लास्ट होने जैसी कई घटनाएं अब लगातार सामनें आ रही है। पिछले दिनों ही जहां हरियाणा में मोटोरोला के एक फोन में चार्जिंग से हटाने के बाद आग लग गई थी, वहीं अब एक बार फिर लेनोवो के स्मार्टफोन में आग लगने की जानकारी सामनें आई है। बेशक इस बार ​भी फोन में आग लगने से किसी तरह की बड़ी दुर्घटना नहीं घटी लेकिन जिस जगह यह हादसा हुआ है उससे ​सिर्फ स्मार्टफोन यूजर ही नहीं बल्कि आम जनता की सुरक्षा भी कटघरे में आ गई है।

एयरटेल डिजिटल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा iPhone X, होगा स्पेशल स्टॉक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेनोवो के स्मार्टफोन में आग लगने की घटना राजधानी की सबसे सु​रक्षित ईकाइयों में से एक दिल्ली मैट्रो में घटी है। शनिवार दोपहर तकरीबन 12 बजे 29 वर्षीय वेस्ट पटेल नगर निवासी मृत्युंजय सिंह के फोन में उस वक्त आग लग गई जब वह मंडी हाउस मैट्रो स्टेशन से मैट्रो पकड़ रहे थे। जब वह स्टेशन के कॉनकोर्स एरिया की ओर जा रहे थे, उस वक्त उनकी जेब में रखे लेनोवो फोन में आग लग गई।

लॉन्च होने जा रहा है नोकिया का सबसे सस्ता एंडरॉयड स्मार्टफोन नोकिया 2, यहां देखें लाईव

मृत्युंजय की जेब में रखे लेनोवो के फोन के जब अचानक धुआं उठने लगा तो उन्होंने घबराकर मोबाईल जमीन पर फेंक दिया। जिसके बाद फोन में आग लग गई। फोन में लगी आग को सीआईएसएफ द्वारा अग्निशमन यंत्र से बुझाया गया। फोन में आग लगने से हालांकि किसी भी व्यक्ति को कोई हानि नहीं हुई और न ही मैट्रो के ​परिचालन पर किसी तरह का असर पड़ा, लेकिन यदि यह घटना कुछ मिनटों बाद चलती मैट्रो के अंदर घटती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

गाय के साथ लें सेल्फी और जीतें ईनाम, जागरूकता के लिए शुरू हुआ अनूठा ​अभियान

लेनोवो का यह फोन मॉडल कौनसा था इस बात की जानकारी मैट्रो अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई है। वहीं लेनोवो को इस बाबत जानकारी देने के बाद घटना की तफ्तीश की जा रही है था फोन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

No posts to display