भारत में लॉन्च हुई विश्व की पहली स्मार्ट टी-शर्ट

Join Us icon

अब तक आपने स्मार्ट बैंड और स्मार्ट शूज के बारे में सुना होगा लेकिन अब आपके लिए स्मार्ट टी-शर्ट भी उपलब्ध है। जी हां भारत की एक कंपनी ने विश्व के पहले स्मार्ट टीशर्ट को लॉन्च किया है। ब्रॉडकास्ट वियरेबल नाम की इस कंपनी ने पहले स्मार्ट टीशर्ट को पेश किया है जो नेवीगेशन फीचर्स से लैस है। सिगनल फिटनेस टी-शर्ट नाम से उपलब्ध इस वियरेबल को आप ​फ्यूलड्रीम डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।

एचटीसी अब नहीं बनाएगा कम कीमत वाले फोन, जानें क्यों

फ्यूलड्रीम क्राउड फन्डिंग के तहत भारत में सेल के लिए उपलब्ध हुई सिगनल फिटनेश टी-शर्ट को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। इस टी-शर्ट में चीप इनेबल है जो आपकी फिटनेश का ख्याल रखने में सक्षम है। इसे नेवीगेशन के साथ कई खास फीचर्स से लैस किया गया है। यह आपकी बर्न हुई कैलोरी, चढ़े जाने वाले फ्लोर्स व चले गए कदमों के साथ ही तय की गई दूरी की गणना करने में सक्षम है।

smart-t

टी-शर्ट द्वारा रिकॉर्ड ​किए गए सभी डाटा को आप अपने फोन से देख सकते हैं। यह टी-शर्ट एंडरॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कनेक्ट होने में सक्षम है। इस स्मार्ट सिगनल टी-शर्ट को ऐप के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपन ने इसे रिचार्जेबल बैटरी के साथ वायब्रेशन सेंसर, बीएलई मॉड्यूल, माइक्रो कंट्रालर और सॉफ्ट स्वीच जैसे फीचर्स से भी लैस किया है।

6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च होगा आॅनर 8 प्रो

फ्यूलड्रीम डॉट कॉम पर इस स्मार्ट टी-शर्ट के कुछ वेरियंट उपलब्ध है जहां इसकी शुरुआती कीमत 2,499 रुपये है। फिलहाल इस टी-शर्ट को प्री-आॅर्डर कर सकते हैं।

No posts to display