पैसे डबल करने के नाम पर ‘Elon Musk’ ने टीचर से ठग लिए 9,29,973 रुपए

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/05/elon-musk-name-scam.jpeg

दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कारों, बिटकॉइन और ट्वीट की वजह से चर्चा में रहते हैं। लेकिन, इस बार उनके नाम की चर्चा की वजह कुछ और ही है। दरअसल, एक स्कैम में एलन मस्क का नाम शामिल हैं। लेकिन, स्कैम करने वाले एलन मस्क नहीं बल्कि शातिर स्कैमर्स हैं जो कि लोगों से उनकी मेहनत की कमाई ठगने की नई योजनाएं बनाते रहते हैं। दरअसल, एक नया मामला सामने आया है जिसमें इस बार ठगी का शिकार एक स्कूल टीचर हुआ है। ऑनलाइन स्कैमर्स ने अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क के नाम का इस्तेमाल करके टीचर को £ 9,000 (लगभग 9,29,973 रुपए) का चुना लगाया है। जिसके बाद खुद धोखाधड़ी का शिकार हुई पीड़िता दूसरों को ऐसे जालसाजों से बचने और पैसा ना लगाने की चेतावनी दे रही है। आइए आगे जानते हैं कि क्या है यह पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला

जूली बुशनेल नाम की एक महिला टीचर ने आरोप लगाते हुए बताया कि एलन मस्क की कंपनी की निवेश योजना का झांसा देकर हैकर्स ने ऑनलाइन उनसे 9000 पाउंड ऐंठ लिए गए। उसे यह पैसा दोगुना कर के देना का भरोसा दिलाया गया था। लेकिन, बाद में उन्हें पता लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है।

जूली का कहना है कि एलन मस्क बिटकॉइन को हमेशा सपोर्ट करते हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने बार बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डॉग कॉइन का समर्थन किया है और एक बार यहां तक कहा कि क्रिप्टो दुनिया की भविष्य की मुद्रा हो सकती है। यह सब सुनकर वह ठगों के चंगुल में आ गईं और अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठीं। वह अब दूसरों को ऐसे धोखेबाजों से बचने की चेतावनी दे रही हैं।

वेबसाइट आया था एड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुशनेल ने बताया कि उन्होंने एक वेबसाइट पर विज्ञापन में पढ़ा था कि एलन मस्क बिटकॉइन में जमा पैसों को दोगुना कर के निवेशक को लौटाएंगे। इस पर महिला ने विज्ञापन देने वाली कंपनी को 9000 पाउंड का भुगतान कर दिया। इसके बाद जब महिला को उसके पैसा वापस नहीं मिला तो उसे ठगी का पता चला।

पुलिस में की शिकायत

इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और ठगी करने वाली एजेंसी के खिलाफ शिकायत की। हालांकि, अभी पुलिस ऑनलाइन ठगी करने वालों का पता नहीं लगा पाई है। अक्सर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोग ऐसे विज्ञापन के चक्कर में आ जाते हैं। इसलिए समय समय पर लोगों को ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए चेतावनी जारी की जाती रहती है।

नया घर खरीदने के लिए जमा किए थे पैसे

बुशनेल ने कहा कि वो इस घटना से काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि काश मैं समय को पीछे ले जा सकती और इस ठगी से बच पाती। उनका कहना है कि अगर उनके साथ ठगी ना हुई होती तो वो अपने लिए नया घर खरीद सकती थीं। शिक्षिका ने दरअसल यह पैसा अपना नया घर खरीदने के लिए जोड़े थे।