Mukesh Ambani का तोहफा, बिना कोई पैसा लिए फ्री मिल रहा Jio Phone!

इंडियन टेलीकॉम मार्केट में एंट्री के बाद से ही टॉप पोजिशन पर मौजूद Reliance Jio के पास अपने हर ग्राहक की जरूरत के लिए अलग-अलग प्लान हैं। वहीं, कंपनी ने टेलीकॉम मार्केट में आने के बाद देश में 4G Jio Phone लॉन्च करके धूम मचा दी थी। इस 4G फीचर फोन 4G VoLTE सपोर्ट करता है और इसमें वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। अगर आप भी इस फोन को खरीदना का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि उन प्लान के बारे में भी बात करेंगे जिन जियो फोन प्लान के साथ यह फोन आप फ्री पा सकते हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही चुना जियो फोन के लिए आपको किसी कीमत का भुगतान नहीं करना होगा बल्कि पहले से मौजूद दो रिचार्ज प्लान में से एक को चुनकर आप Jio Phone को फ्री में हासिल कर सकते हैं।
Jio Phone Offer
Jio Phone 2021 ऑफर के साथ फ्री जियो फोन का ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि, यह ऑफर कंपनी ने काफी समय पहले पेश किया था। लेकिन, इस ऑफर का फायदा अभी भी उठाया जा सकता है। जियो फोन के लिए खासतौर पर आए 1,999 रुपये और 1,499 रुपये के साथ यूजर्स जियो फोन को मुफ्त पा सकते हैं।
Jio का 1999 रुपए वाला प्लान
जियो के 1,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 2 साल की है। इस प्लान में 48 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान की खास बात है कि ग्राहकों को इस जियो फोन प्लान में 4जी जियो फोन फ्री मिलता है। साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त दिया जा रहा है।
Jio का 1499 रुपए वाला प्लान
अगर बात करें 1,499 रुपए वाले जियो प्लान की तो इसमें 1 साल की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 24 जीबी डेटा मिलता है। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। ग्राहकों को कंपनी इस प्लान में जियो फोन मुफ्त देती है।
Jio Phone के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
जियो फोन के फीचर्स की बात करें तो रिलायंस जियो के इस फर्स्ट जेनरेशन 4G फीचर फोन में 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 2.4-इंच की क्यूडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में 2-मेगापिक्सल का कैमरा और और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। जियो फोन की बैटरी 2000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।