
Xiaomi सब-ब्रांड POCO ने पिछले महीने 23 जुलाई को इंडिया में अपना पावरफुल Gaming Smartphone Poco F3 GT लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ बाजार में आया था जिसने MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट, 8GB RAM और 64MP Camera के साथ मार्केट में एंट्री ली थी। लेकिन लॉन्च के एक महीने के भीतर ही यह फोन सवालों के कटघरे में खड़ा हो गया है। पोको एफ3 जीटी में हीटिंग इश्यू सामने आ रहे हैं जिन्होंने POCO F3 GT की गेमिंग और प्रोसेसिंग पर सवालिया निशान पैदा कर दिए हैं।
POCO F3 GT को लेकर खबर मिली है कि इस फोन में हीटिंग की समस्या सामने आ रही है। यूजर्स की शिकायत है कि नॉर्मल यूज़ के दौरान भी यह फोन गर्म हो रहा है। वहीं फोन में गेमिंग शुरू करने पर यह हीटिंग प्रॉब्लम बहुत ज्यादा बढ़ रही है। कई उपभोक्ताओं द्वारा इस मामले पर प्रकाश डाले जाने के बाद पोको इंडिया ने Heating Issue पर संज्ञान लेते हुए नई अपडेट जारी करने की बात तो कही दी है, लेकिन Gaming Phone के नाम पर लॉन्च हुए फोन का इस तरह गर्म होना कई पोको फैंस को पसंद नहीं आ रहा है।
POCO F3 GT 5G का प्रोसेसर
पोको एफ3 जीटी 5जी फोन में मीडियाटेक का डायमनसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है। इस फोन को कंपनी ने कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया है जिसमें 8 ग्रेफाइट लेयर और एक वाइट ग्राफिन लेयर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन को इंडिया में लॉन्च करने वक्त POCO ने दावा किया था कि F3 GT सबसे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। बता दें कि इस मोबाइल फोन गेमिंग ट्रिगर्स भी दिए गए हैं जो गेम खेलने के दौरान आसान कंट्रोल तथा अधिक उंगलियों का इस्तेमाल करने में सहायक होते हैं। लेकिन अब फोन में सामने आ रही हीटिंग प्रॉब्लम कंपनी के दावों को आईना दिखा रही है और यूजर्स को भी सचेत कर रही है।
POCO F3 GT 5G स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस
पोको एफ3 जीटी में 6.67 इंच की एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 480हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,065एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। पोको का दावा है कि फोन को महज 15 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो Poco F3 GT के 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 26,999 रुपए, 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 28,999 रुपए और 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट को 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।




















