Gionee ने भारत में लॉन्च किए तीन नए स्मार्टवॉच, 2099 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/06/Gionee-Smartwatch.jpg

Gionee ने भारत में स्मार्टवॉच की नई रेंज STYLFIT को लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में तीन नए स्मार्टवॉच STYLFIT GSW6, STYLFIT GSW7 और STYLFIT GSW8 को लॉन्च किए हैं। Gionee के लॉन्च किए तीनों लेटेस्ट स्मार्टवॉच को कंपनी ने हेल्द ट्रेकर्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें SPO2 मॉनीटर, रियलटाइम हार्ट रेट मॉनीटर, कैलोरी मीटर, स्लीप ट्रैकर और दूसरे दमदार फ़ीचर्स के साथ पेश किया है। Gionee ने लेटेस्ट स्मार्टवॉच को 2,099 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया था। यहां हम आपको जिओनी के तीनों स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

जियोनी स्मार्टफोन के फीचर्स

STYLFIT GSW6 स्मार्टवॉच को कंपनी ने बिल्टइन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ किया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स हेंड-फ्री कॉल, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल के साथ आता है। जिओनी की यह स्मार्टवॉच 40 क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिया गया है। STYLFIT GSW6 स्मार्टवॉच में SPO2 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें हार्ट रेट सेंसर, स्लीप मॉनीटर, पेडोमीटर और कैलोरी काउंटर दिया है। नई GSW6 स्मार्टवॉच में 220mAh लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : OnePlus का सस्ता 5G स्मार्टफोन Nord CE हुआ लॉन्च, इसमें है 12 जीबी रैम, 64एमपी कैमरा और पावरफुल बैटरी

Gionee STYLFIT GSW6

STYL GSW7 स्मार्टवॉच की बात करें तो इसमें इनडोर और आउटडोन फिटनेस ट्रेकर दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में SpO2 मॉनीटर और हार्टरेट मॉनीटर के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसकी मदद से कॉलिंग, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। Gionee STYL GSW7 स्मार्टवॉच में SMS, WhatsApp, Facebook और  email नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

Gionee STYLFIT GSW7

STYLFIT GSW8 स्मार्टवॉच की बात करें तो इसमें भी बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। इसके साथ ही कॉलिंग, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल फीचर् के साथ साथ इसमें हार्ट रेट मॉनीटर, मैन्सुअल साइकल ट्रैकर, स्लीप मॉनीटर, पेडोमीटर और कैलोरी काउंटर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें Find My Phone फीचर भी दिया गया है। यह भी पढ़ें : OnePlus ने भारत में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च की नई 4K स्मार्ट टीवी सीरीज, जानें खूबियां

Gionee STYLFIT GSW6

जियोनी स्मार्टफोन की कीमत

कीमत की बात करें तो Gionee STYLFIT GSW7 स्मार्टफोन को भारत में 2,099 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसके साथ ही STYLFIT GSW6 स्मार्टवॉच को 6,999 रुपये और STYLFIT GSW8 स्मार्टवॉच को कंपनी ने 8,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। फिलहाल कंपनी ने यह शेयर नहीं किया है कि नए स्मार्टवॉच कब से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।