Samsung से पहले इस कंपनी ने लॉन्च किया M12 स्मार्टफोन, 6GB RAM के साथ है 5,100mAh बैटरी और 48MP कैमरा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/11/Ginoee-M12.jpg

Samsung कंपनी Galaxy M12 स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसकी जानकारी पिछले दिनों ही सामने आई है। लीक्स में इस फोन के डिजाईन के साथ ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल भी शेयर की जा चुकी है। सैमसंग कब तक गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन को बाजार में उतारेगी, यह खबर तो अभी तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन Samsung से पहले चीनी कंपनी Gionee ने M12 नाम का एक नया स्मार्टफोन टेक मंच पर पेश कर दिया है। यह फोन फिलहाल नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है जो शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।

Gionee M12

जियोनी एम12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेेशियो 91 प्रतिशत का है। यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन डिसप्ले तीन ओर से जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है।

Gionee M12 एंडरॉयड आधारित फोन है जिसके दो चिपसेट मॉडल मॉर्केट में आए हैं। फोन का एक मॉडल जहां मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट सपोर्ट करता है वहीं दूसरे मॉडल में मीडियाटेक का ही हीलियो ए25 चिपसेट दिया गया है। ये मॉडल्स दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध हुए हैं। फोन के बेस मॉडल में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा बड़े वेरिएंट को 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें : इस चीनी कंपनी के स्मार्टफोन्स हो रहे हैं क्रैश, जानें क्या है कारण

जियोनी का यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के अन्य सेंसर दिए गए हैं। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए जियोनी एम12 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Gionee M12 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,100एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।