6GB रैम और 4000mAh बैटरी के साथ आ रहा लो बजट वाला ये शानदार फोन, Realme-Xiaomi को देगा चुनौती

Join Us icon

Gionee एक बार फिर से अपने नए-नए स्मार्टफोन्स को पेश कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में है। कुछ समय पहले कंपनी लो बजट वाले Gionee Max को इंडिया में लॉन्च किया था। वहीं, अब 91मोबाइल्स को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में नए फोन Ginoee M12 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। लिस्टिंग में Gionee फोन को मॉडल नंबर H603B के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, गूगल प्ले पर सामने आया है कि फोन का नाम Gionee M12 होगा। वहीं, इस अपकमिंग स्मार्टफोन को M12 Pro को छोटा वर्जन माना जा रहा है, जिसे चीन में सितंबर में लॉन्च किया गया था। Gionee M12 की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, हम कह सकते हैं कि यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा।

लिस्टिंग के अनुसार Gionee M12 में MediaTek Helio P22 चिपसेट और 4GB की रैम व 6GB की रैम होगी। वहीं, स्मार्टफोन में 720p डिसप्ले और फ्रंट पर पंच-होल कॉर्नर पर होगा। इसके अलावा Gionee M12 एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।

फिलहाल हम जियोनी एम 12 स्पेक्स के बारे में जानते हैं। फ़ोन की लॉन्च तिथि पर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हम इसे वर्ष के अंत से पहले तक इस फोन के आने की उम्मीद कर सकते हैं।

याद दिला दें कि Gionee M12 Pro में MediaTek Helio P60 चिपसेट, 128GB इंटरनल स्टोरेज, एक HD + वॉटरड्रॉप डिस्प्ले, 16MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 4,000mAh की बैटरी दी गई थी। हम आने वाले हफ्तों में फोन की लॉन्च डेट, कीमत और उपलब्धता सहित और भी जानकारी लीक होने की उम्मीद कर रहे हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here