
चीनी टेक ब्रांड Gionee ने अंर्तराष्ट्रीय मोबाइल मार्केट में नया डिवाईस पेश किया है। ग्लोबल मंच पर अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए जियोनी ने नया स्मार्टफोन Gionee M15 लॉन्च किया है। यह फोन फिलहाल नाइजिरियन मार्केट में उतारा गया है जिसकी शुरूआती कीमत 16,000 रुपये के करीब है। अटरेक्टिव लुक के साथ ही Gionee M15 में बड़ी रैम, 5100mAh बैटरी, क्वॉड रियर कैमरा और Helio G90 चिपसेट जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Gionee M15 की स्पेसिफिकेशन्स
Gionee M15 को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। एह फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो जी90 चिपसेट दिया गया है। नाइजीरिया में यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। ये वेरिएंट 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Gionee M15 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो स्क्रीन के बीच में लगी पंच-होल में फिट है। यह भी पढ़ें : 10 जून को लॉन्च होने से पहले ही सामने आई OnePlus Nord CE 5G फोन की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स
Gionee M15 डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए जियोनी एम15 में 5,100एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है 18वॉट रेपिड चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है।
Gionee M15 का प्राइस
Gionee M15 को नाइजीरिया में Dazzling Black और Magic Green कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो जियोनी एम15 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को NGN 90,800 (तकरीबन 16,000 रुपये) और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को NGN 106,200 (तकरीबन 18,700 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।



















