4,000एमएएच बैटरी वाला जियोनी का बेज़ल लेस स्मार्टफोन आया सामनें, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/11/gionee-steel-3.jpg

चीनी स्मार्टफोन कंपनी जियोनी जल्द ही अपना एक और 18:9 बॉडी रेशियो वाला स्मार्टफोन पेश कर सकती है। जियोनी के इस फोन को चीनी रेगुलेटरी अथॉरिटी टेना पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन की रेंडर ईमेज़ के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिली है।

शाओमी ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, रेडमी वाई1 की पहली ही सेल में 3 मिनट में बिके 1,50,000 से ज्यादा फोन

टेना पर जियोनी के इस आगामी स्मार्टफोन को जीएन5006एल मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 18:9 बॉडी रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। इसमें 1440×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित बताया गया है जो 1.4गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करेगा।

कंपनी की ओर से इस फोन को 2जीबी या 3जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा जिसमें 16जीबी या 32जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इस फोन 8-मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा ​दिया जाएगा तथा बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।

पैनासोनिक एलुगा आई5 8,999 रुपये में फ्लिपकार्ट ​पर हुआ लिस्ट, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

लीक के अनुसार यह जियोनी का यह फोन एक डुअल सिम फोन होगा जो बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस होगा। इस फोन में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लीक हुए इस फोन को जियोनी स्टील 3 के रूप में पेश किया जा सकता है। तथा इस फोन के साथ ही ​कंपनी अपने कुछ और बेज़ल लेस स्मार्टफोन सामनें लाएगी।