मोबाइल डाटा स्पीड में ये है India की रैंकिंग, जानकर शरमा जाएंगे आप!

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/12/girl-with-internet-phone.jpg

भारत में मिलने वाला डाटा बाकी दुनिया के मुकाबले सबसे सस्ता है। लेकिन इसके बाद भी ग्लोबल मोबाइल डेटा स्पीड चार्ट में इंडिया आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इस बात का खुलासा एक लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ है। बड़ी संख्या में स्मार्टफोन यूजर बेस होने के बाद भी दूसरे देशों के मुकाबले भारत मोबाइल डेटा स्पीड लिस्ट में 131वें नंबर पर आया है। दरअसल, इस बात की जानकारी Ookla Speedtest Global Index की सितंबर 2020 रिपोर्ट में सामने आई है।

Ookla की रिपोर्ट के अनुसार भारत में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 12.07Mbps है। वहीं, ग्लोबल औसत मोबाइल डेटा स्पीड 35.26 है। इसके अलावा देश की औसत मोबाइल अपलोड स्पीड और लैटेंसी क्रमशः 4.31Mbps और 52ms है। जबकि यही स्पीड ग्लोबल लेवल पर 11.22 और लैटेंसी रेट 42ms है। इन नंबर्स में अंतर साफ देखा जा सकता है।

पाकिस्तान से पीछे

ग्लोबल मोबाइल डेटा स्पीड चार्ट में इंडिया के पड़ोसी देश जैसे नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका भी आगे हैं। ये तीनों देश इस लिस्ट में क्रमशः 102, 116 और 117 नंबर पर आते हैं। वहीं, इंडिया 131वें नंबर पर आता है।

ब्रॉडबैंड में रैकिंग बेहतर

ब्रॉडबैंड की बात करें तो भारत की स्थिति यहां थोड़ी बेहतर है। 70वें नंबर के साथ देश में औसत डाउनलोड स्पीड 46.47Mbps है। गौर करने वाली बात है कि ग्लोबल स्पीड इंडेक्स हर साल रोल आउट किया जाता है और हर साल भारत की रैंकिंग नीचे ही रहती है।

बता दें कि हाल ही में इंडस्ट्री ट्रैकर ओपन सिग्नल की ओर से लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें उन देशों की लिस्ट थी जो कि 5G डाउनलोड स्पीड में टॉप पर रहे हैं। हालांकि, इसमें भारत का नाम नहीं था। लेकिन, अगर आप यह जानने के उत्सुक हैं कि किस देश ने इसमें बाजी मारी है तो आगे इस बात की जानकारी दी गई है।

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में एवरेज 5G इंटरनेट स्पीड 377.2Mbps है, जिससे चंद सेकेंड्स में फुल एचडी फिल्म और हैवी डाटा डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद साउथ कोरिया का नंबर आता है, जहां एवरेज 5G इंटरनेट स्पीड करीब 336.1 मेगाबिट्स प्रति सेकेंड (Mbps) है। साउथ कोरिया के दूसरी पोजिशन पर आने से सबसे फास्ट एवरेज इंटरनेट स्पीड सऊदी अरब में यूजर्स को मिलती है।