
गूगल घोषणा कर चुकी है कि कंपनी अपनी पिक्सल सीरीज़ में बड़ा बदलाव करने वाली है। लंबे समय से खबरें आ रही थी कि गूगल अब हाईएंड फ्लैगशिप सेग्मेंट से हट कर भी पिक्सल डिवाईस लॉन्च करेगा। कंपनी आने वाली 7 मई को अपने सस्ते पिक्सल फोन लॉन्च करेगी जिनमें Pixel 3a और Pixel 3a XL शामिल होंगे। वहीं आज इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स को खुशखबरी देते हुए गूगल के सस्ते पिक्सल फोन की इंडिया लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। अंर्तराष्ट्रीय लॉन्च के साथ ही 8 मई को Google के नए पिक्सल फोन इंडियन बाजार में भी दस्तक दे देंगे। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी गूगल ईवेंट को लेकर प्रोडक्ट पेज़ बना दिया गया है।
लॉन्च डिटेल
Google ने कुछ दिनों पहले टीज़र रिलीज़ कर बताया था कि 7 मई को कंपनी ‘पिक्सल यूनिवर्स में बड़ा बदलाव करने जा रही है।’ गौरतलब है कि इस दिन अमेरिका के सेनफ्रांसिस्को में Google I/O की शुरूआत की जा रही है, जिसमें गूगल की ओर से सॉफ्टवेयर, ऐप्स व एंडरॉयड के क्षेत्र में नई घोषणाएं की जाएगी। इसी ईवेंट के मंच से कंपनी ने सस्ते पिक्सल फोन भी टेक बाजार में दस्तक देंगे।
वहीं भारत में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने गूगल के लिए प्रोडक्ट पेज़ बना कर इन नए पिक्सल डिवाईसेज़ के इंडिया लॉन्च की स्थिति भी साफ कर दी है। फ्लिपकार्ट पर 8 मई की तारीख के साथ ‘जुड़े रहिए’ लिखा है। गूगल के सस्ते पिक्सल फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इनमें Pixel 3a और Pixel 3a XL शामिल होंगे। 8 मई को भारत में यही दोनों स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद है। वहीं फोन की सेल की जानकारी लॉन्च के बाद ही मिल पाएगी।
स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार गूगल Pixel 3a में 5.6-इंच की स्क्रीन दी जा सकती है तथा Pixel 3a XL में 6-इंच डिसप्ले देखने को मिल सकती है। ये दोनों फोन क्लियरली वाइट, जस्ट ब्लैक और बियॉन्ड ब्लैक एंड वाइट में लॉन्च किए जा सकते हैं। पिक्सल 3ए में एक्टिव एज़, टाइटन एम सिक्यॉरिटी चिप और ई-सिम जैसे फीचर्स होंगे। लीक के अनुसार पिक्सल 3 के लाइट वर्जन को गूगल द्वारा 4जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन में 32जीबी व 64जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन स्मार्टफोन्स की कैमरा परफॉर्मेंस Pixel 3a और Pixel 3a XL जैसी ही होगी। यानि कंपनी लाइट वर्जन में भी कैमरा क्वॉलिटी को लेकर समझौता नहीं करेगी। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के अनुसार Pixel 3a के बैक पैनल पर जहां एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,915एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात इस लीक में कही गई है।
कीमत
लगे हाथ आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही इंटरनेट पर Pixel 3a और Pixel 3a XL के प्राइज़ से जुड़ा लीक भी सामने आया था। इस लीक में कहा गया था कि पिक्सल 3ए को 490 यूएस डॉलर तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है इस कीमत फोन के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की होगी। वहीं पिक्सल 3ए एक्सएल के 64जीबी वेरिएंट की कीमत इस लीक में 600 यूएस डॉलर बताई गई थी। ये कीमतें भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 34,000 रुपये तथा 41,000 रुपये के करीब होगी।

















