8 जीबी रैम के साथ सामने आया Google Pixel 4 XL 5G, फ्लैगशिप सेग्मेंट में लेगा एंट्री

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/07/Google-Pixel-4XL.jpg

Apple टेक मंच पर अपना लेटेस्ट डिवाईस iPhone 11 पेश कर चुकी है। इस बार Apple ने अपने iPhone के लिए डिफरेंट टाईप का कैमरा सेटअप चुना है जो चौकोर आकार है तथा तथा इसमे तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं। Apple iPhone तो लॉन्च हो चुके हैं लेकिन ऐसा ही डिजाईन हमें एक और दिग्गज ब्रांड Google के आगामी Pixel स्मार्टफोंस में दिखने वाला है। ​पिछले दिनों Google Pixel 4 XL की रेंडर ईमेज लीक हुई थी जिससे फोन के डिजाईन की जानकारी मिली थी, वहीं अब इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी बेहद ही अहम जानकारी भी सामने आ गई है। Google Pixel 4 XL का 5G मॉडल सामने आया है जिसमें 8 GB की पावरफुल रैम दी गई है।

Google Pixel 4 XL से जुड़ी यह अहम जानकारी चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच से मिली है। गीकबेंच पर गूगल के आगामी पिक्सल स्मार्टफोन को Google Pixel 4 XL 5G नाम के साथ ही ​लिस्ट किया गया है। Pixel फोन की यह लिस्टिंग कल यानि 15 सितंबर की ही है जहां फोन के ओएस और प्रोसे​सर से जुड़ी अहम जानकारी दी गई है। गीकबेंच की लिस्टिंग से सबसे बड़ी जानकारी यह हाथ लगी है कि Google Pixel 4 XL का 5G मॉडल भी टेक मंच पर लॉन्च करेगी।

पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स

Google Pixel 4 XL 5G की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गीकबेंच के अनुसार यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के सबसे नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया जाएगा। गीकबेंच पर खुलासा हुआ है कि इस स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि Google का कोई भी Pixel फोन अभी तक इतनी पावरफुल रैम पर लॉच नहीं हुआ है। Google Pixel 4 XL की कपंनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो हाई रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने किया कमाल, Redmi Note 7 Pro बना भारत का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन

गीकबेंच के मुताबिक Google Pixel 4 XL 5G को क्वालकॉम के सबसे दमदार चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा तथा प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 1.78गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं गीकबेंच स्कोरिंग की बात की जाए तो सिंगल-कोर में Google Pixel 4 XL 5G को 761 स्कोर प्राप्त हुआ है तथा मल्टी-कोर में इस पिक्सल फोन को 2326 स्कोर दिया गया है।

ऐसा होगा डिजाईन

Google Pixel 4 XL के डिजाईन की बात करें तो रेंडर ईमेज में फोन के ​बैक पैनल दिखाया गया है जिसमें फोन के रियर कैमरा सेटअप साफ नज़र आ रहा है। इस फोटो से पता चला है कि फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर चौकोर आकार का रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में तीन कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं तथा सबसे नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है। सामने आए रेंडर में कैमरा सेटअप के दाईं तरह ‘Auto Focus’ लिखा गया है। लीक्स की मानें तो Pixel 4 XL के​ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एक कैमरा सेंसर टेलीफोन लेंस होगा तथा एक 3D ToF सेंसर शामिल रहेगा।

यह भी पढ़ें : Realme के ये 8 स्मार्टफोन होंगे एंडरॉयड 10 पर अपडेट, देखें क्या आपका फोन भी है लिस्ट में शामिल

फोन के फ्रंट पैनल पर किसी भी तरह की कोई नॉच नहीं दी गई है। डिसप्ले के उपर व नीचे हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार Pixel 4 XL का डायमेंशन 160.4 x 75.2 x 8.2एमएम का होगा तथा फोन ​की मोटाई 9.3एमएम की होगी। रिपोर्ट में फोन का डिसप्ले साईज़ 6.25-इंच बताया गया है। Pixel 4 XL के उपरी बेजल पर 4 सेंसर दिखाए गए हैं। इनमें से 2 सेल्फी कैमरा सेंसर हैं तथा 2 अन्य सेंसर नज़र आ रहे हैं। इन सेंसर्स में से एक फेस आईडी मॉड्यूल भी हो सकता है। उम्मीद है पिक्सल 4 एक्स इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा। Google Pixel 4 XL के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। वहीं नीचले पैनल पर यूएसबी टाईप-सी मौजूद है जिसके दोनों ओर स्पीकर भी दिए गए हैं।