
Google कंपनी मई महीने में आयोजित होने वाले Google I/O 2020 ईवेंट में अपने नए पिक्सल फोन लॉन्च करने की तैयारी में थी लेकिन फिर कोरोना वायरस के चलते इस बड़े ईवेंट का टालना पड़ा। हालांकि अभी भी उम्मीद है कि कंपनी अपना वार्षिक आई/ओ ईवेंट रद्द करेगी लेकिन शायद फोन को लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये सॉफ्ट लॉन्च कर सकती है। गूगल इस साल मिडबजट में Google Pixel 4a और Pixel 4a XL स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। ये दोनों डिवाईस कब लॉन्च होंगे इस बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन लॉन्च से पहले ही अब पिक्सल सीरीज़ का डिवाईस बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हो गया है।
Google Pixel फोन को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग 1 मई की है जहां फोन को ‘Google sunfish’ कोडनेम के साथ लिस्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह कोडनेम पिक्सल सीरीज़ के आगामी डिवाईस Google Pixel 4a का ही है। गीकबेंच पर खुलासा हुआ है कि यह आगामी गूगल फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया जाएगा।
गीकबेंच पर कथित गूगल पिक्सल 4ए को 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। यहां लिस्टिंग में फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है जो 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। वहीं Google sunfish कोडनेम वाले इस Pixel फोन को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में जहां 2529 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 6366 स्कोर दिया गया है।
Google Pixel 4a
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के मुताबिक यह फोन पिक्सल 3ए की ही तरह प्लास्टिक बॉडी पर पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार पिक्सल 4ए को पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.81 इंच की ओएलईडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। लीक को अनुसार यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करेगा जिसके साथ Google Pixel 4a में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट देखने को मिलेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस गूगल फोन में ऐड्रेनो 618 जीपीयू दिए जाने की बात सामने आई है।
Google Pixel 4a के बैक पैनल पर चौकोर आकार का कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो उपरी बाईं ओर स्थित होगा। फोटोग्राफी के लिए 12.2 मेगापिक्सल सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही गई है जो ओआईएस व आटोफोकस जैसे फीचर्स से लैस होगा। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 84 डिग्री फिल्ड व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। लीक की मानें तो पिक्सल 4ए को 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ यह फोन 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : Tecno ने लॉन्च किया सस्ता Spark 5 स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी है इसकी ताकत
गूगल पिक्सल 4ए को लेकर इस लीक में बताया गया है कि यह फोन गूगल के टाइटेन एम सिक्योरिटी चिप से लैस होगा वहीं साथ ही इस डिवाईस में हैडफोन भी दिया जाएगा। लीक के अनुसार Google Pixel 4a को ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की कीमत 399 यूएस डॉलर के करीब यानि तकरीबन 40,000 रुपये होगी। इस लीक को सही माने तो Google Pixel 4a इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। आपको याद दिला दें कि हार्डवेयर समस्या के चलते Google Pixel 4 भारत में लॉन्च नहीं हुआ था।

















