Google Pixel 5 और Pixel 5 XL में होगा स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर, सामने आई जानकारी

Join Us icon

टेक जगत की दिग्गज कंपनी गूगल ने पिछले साल पिक्सल 4 सीरीज को पेश किया था। वहीं, कंपनी इस सीरीज को अपग्रेड करते हुए इस साल पिक्सल 5 को पेश करेगी। अभी इस सीरीज को लॉन्च होने में काफी समय बाकि है। लेकिन, इन इस सीरीज के अंदर आने वाले डिवाइस से जुड़ी लीक खबरें आने लगी हैं। कुछ समय पहले। पिक्सल 5 एक्सएल के रेंडर्स सामने आए थे। वहीं, अब Google Pixel 5 और Pixel 5 XL के प्रोसेसर के बारे में जानकारी आई है।

रिपोर्ट के अनुसार कथित Pixel 5 सीरीज़ के फोन फ्लैगशिप कैटगरी के अंदर पेश नहीं करेगी। Google Pixel 4a के प्रोटोटाइप द्वारा गूगल कैमरा ऐप के प्री-रिलीज़ APK की में इस बात की जानकारी मिली है। कैमरा ऐप कोड से मिले कुछ प्वाइंट्स इस इशारा मिलता है कि गूगल पिक्सल 5 सीरीज़ के फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर की जगह स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया जा सकता है।

9to5Google वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो कैमरा ऐप का APK कथित रूप से यह खुलासा किया गया है। इसमें Bramble और Redfin का इस्तेमाल पिक्सल 5 सीरीज़ के कोडनेम के तौर पर किया गया हैं।

पुरानी रिपोर्ट्स में सामने आया था कि “Bramble” और “Redfin” स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस होंगे। इसलिए संभावना है कि Pixel 5 और Pixel 5 XL में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, गूगल ने अब तक Google Pixel 5 के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।

इसके अलावा कंपनी Google Pixel 4a को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। बता दें कि कुछ समय पहले यूट्यूब पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें फोन के डिजाइन की जानकारी सामने आई थी। वीडियो के अनुसार Google Pixel 4a प्लास्टिक बॉडी के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में बड़े कैमरे मॉड्यूल की जगह सिंगल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें एक एलईडी फ्लैश भी है। इस कैमरा मॉड्यूल में 12 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। वहीं, फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी जगह दी गई है। वहीं, फोन के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया गया है।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here