
Google ने इसी हफ्ते की 17 अगस्त को टेक मंच पर अपना नया पिक्सल फोन Pixel 5a पेश किया है। यह मोबाइल पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 4a का अपग्रेडेड वर्ज़न है जो 6GB RAM, Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट और 4,680mAh बैटरी की पावर के साथ आया है। मार्केट में दस्तक दिए इस फोन को अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन गूगल पिक्सल 5ए से जुड़ी एक खामी ने पूरे टेक जगत और मोबाइल यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। Google Pixel 5a को लेकर खबर आई है कि फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान overheating की समस्या सामने आ रही है।
Google Pixel 5a के इस Over Heating Issue की जानकारी ट्वीटर पर TechOdyssey की ओर से दी गई है। अपने ट्वीट में यूजर ने गूगल पिक्सल 5ए की फोटो को भी शेयर किया है जिसमें “Device is too hot. Close Camera until device cools off” साफ लिखा नज़र आ रहा है। यानी फोन काफी गर्म हो गया है और इसके ठंडा होने तक कैमरा को बंद रखे। ट्वीट के अनुसार कुछ ही मिनटों के कैमरा यूज़ में यह फोन ओवरहीट हो गया है। बताया गया है कि यह समस्या 4K fps30, 1080P 30fps और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान सामने आई है।
Yup. Tested it myself on my Pixel 5a, 70 degrees inside in the A/C and on 4K @ 60 FPS it just takes a matter of minutes to overheat. This is terrible… pic.twitter.com/Pde8GcL6KU
— TechOdyssey | #TechRejects (@AdamJMatlock) August 18, 2021
Google Pixel 5A की स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले तो बता दें कि यह गूगल ने अपने इस नए फोन को affordable premium smartphone टैग दिया है। यह मोबाइल फोन 6.34 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 700निट्स ब्राइटनेस के साथ ही 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन स्क्रीन के चारों किनारे बेजल लेस हैं तथा डिसप्ले उपरी ओर बाएं कोने में सेल्फी कैमरे से लैस होल दिया गया है।
Google Pixel 5A को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो एंडरॉयड 12 की अपडेट के साथ आया है। आने वाले कुछ ही हफ्तों में यह फोन नए एंडरॉयड ओएस एंडरॉयड 12 से लैस हो जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Apple फिर बना भरोसे का दूसरा नाम, AirTag के जरिये खोज निकाली चोरी हुई मोटर साइकिल, छोड़ कर भागे चोर
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें गूगल पिक्सल 5ए स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। यह सेकेंडरी सेंसर 177डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता रखता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Google Pixel 5A स्मार्टफोन डुअल मोड 5जी सपोर्ट करता है। इस फोन का डायमेंशन 156.2 x 73.2 x 8.8एमएम और वज़न 183ग्राम है जिसे कंपनी ने पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए IP67 रेटिंग के साथ बाजार में उतारा है। एनएफसी समेत अन्य कनेक्टिविटी फीचर सपोर्ट करने वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए पिक्सल 5ए स्मार्टफोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,680एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

















