
Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro को आखिरकार कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है। इन फोन के लॉन्च का काफी इंतजार किया जा रहा था। वहीं, इन फोन के साथ Google ने अपने इन-हाउस टेन्सर चिपसेट को भी पेश किया, जिसके बारे में अफवाह है कि इसे सैमसंग के सहयोग से विकसित किया गया है। स्नैपड्रैगन 765G SoC के साथ आए Pixel 5 की तुलना में नया SoC 80 प्रतिशत तक प्रदर्शन सुधार देने का वादा करता है। इसके अलावा Google का कहना है कि Pixel 6 और उसका Tensor चिपसेट सबसे उन्नत स्पीच रिकग्निशन मॉडल पर चलता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि फ़ोन ठीक वही समझे है जो आप कह रहे हैं। आइए आगे आपको पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro का डिजाइन
इस बार कंपनी ने अपने Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro के साथ बिल्कुल नया डिजाइन पेश किया है। फ्लैगशिप कैटेगरी में पेश किए हुए दोनों ही Pixel फोन में एक जैसा डिजाइन है। Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro में फ्रंट पर सेल्फी स्नैपर के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया गया है जो कि स्क्रीन के बीचों-बीच प्लेस है। इसके अलावा फोन में फ्रंट पर चारों किनारे बेजल लैस हैं। हालांकि, बॉटम पर हल्का सा चिन पार्ट देखने को मिलेगा। वहीं, फोन्स के साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन प्लेस हैं। अब अगर बात करें रियर लुक की तो कंपनी ने फोन्स के रियर टॉप पर ब्लैक कलर की हॉरिजोंटल पट्टी है, जिसमें कैमरा सेंसर मौजूद हैं। वहीं, बैक पर बीच में गूगल का यानी ‘G’ का लोगो है। इसके अलावा कंपनी ने बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर को हटाकर सैमसंग और एप्पल को फॉलो किया है।
Google Tensor चिपसेट
जैसा कि हमने आपको बताया कि पिक्सल 6 सीरीज के दोनों फोन में Tensor चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इस चिपसेट की मदद से यूजर्स को न्यू AI एक्सपीरियंस मिलेगा। Google के मुताबिक, इस चिप को तैयार करने में उन्हें काफी वक्त लगा है। वहीं, Google Tensor चिपसेट कैमरा सुधार लाता है जैसे कि यह Pixel 5 की तुलना में 150 प्रतिशत अधिक प्रकाश कैप्चर कर सकता है। इसके अलावा यह नाइट साइट, पोर्ट्रेट मोड, फेस अनब्लर, मैजिक इरेज़र जैसी सुविधाओं के साथ बिल्ट-इन कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी जैसी सुविधाओं को सक्षम करता है। इतना ही नहीं Tensor चिपसेट सबसे उन्नत स्पीच रिकग्निशन मॉडल पर चलता है, जो यह सुनिश्चित कर सकता है कि फ़ोन ठीक वही समझता है जो आप कह रहे हैं।
Google Pixel 6 and Pixel 6 Pro specifications
Google Pixel 6: Pixel 6 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और पंच-होल कटआउट है। इसके अलावा Google Pixel 6 फोन Google Tensor प्रोसेसर पर काम करता है जो माली-G78 GPU और टाइटन M2 सुरक्षा चिप के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 8GB LPDDR5 रैम और 128GB / 256GB स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा है, जिसमें f/1.85 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सैमसंग GN1 सेंसर और f/2.2 अपर्चर वाला 12MP का Sony IMX386 अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है। फोन 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। यह Android 12 पर चलता है, जो मटीरियल यू के साथ एक नया विजुअल लुक लाता है। Google ने Pixel फोन के लिए पांच साल के अपडेट का वादा किया है। हैंडसेट में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 21W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,614mAh की बैटरी है।
इसमें सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर और डुअल सिम है। फोन का कुल माप 158.6 x 74.8 x 8.9 मिमी है। कनेक्टिविटी फीचर में 5G SA/NA, 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2 LE, GPS, USB टाइप C 3.1 और NFC शामिल हैं।
Google Pixel 6 Pro: Pixel 6 Pro में 6.71-इंच QHD+ pOLED LTPO 120Hz डिस्प्ले पर कर्व्ड एज हैं। फोन का डिसप्ले 3,120 X 1,440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ थोड़ा बड़ा है। यह 12GB LPDDR5 रैम और 12GB/256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसके अलावा फोन Google Tensor प्रोसेसर पर काम करता है जो माली-G78 GPU और टाइटन M2 सुरक्षा चिप के साथ आता है।
Pixel 6 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा हैं, जिसमें f/1.85 अपर्चर वाला 50MP का Samsung GN1 प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल Sony IMX386 सेंसर और 48MP का टेलीफोटो सोनी शामिल है। IMX586 सेंसर 4X ऑप्टिकल जूम के साथ। यह 4K 60fps रिकॉर्ड कर सकता है। 94-डिग्री FoV के साथ 12MP Sony IMX663 सेंसर है।
इसके अलावा फोन 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 23W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। हैंडसेट Android 12 ओएस के साथ आउट ऑफ द बॉक्स आता है। इसमें पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटेड, स्टीरियो स्पीकर, USB टाइप-C ऑडियो, Cirrus Logic CS35L41 amp और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Google Pixel 6 Pro में सुरक्षा और कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2 LE, अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB), GPS, USB टाइप C 3.1 और NFC शामिल हैं।
लेटेस्ट वीडियो: OPPO ColorOS 12: Top Features
Google Pixel 6 and Pixel 6 Pro prices
प्राइस की बात करें तो Google Pixel 6 के 128GB मॉडल की कीमत USD 599 (लगभग 45,900 रुपए) है, जबकि Pixel 6 Pro के 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए USD 899 (लगभग 67,500 रुपए) कीमत तय की गई है। फोन Sorta Seafoam, Kinda Coral और Stormy Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बाद में फोन्स को Cloudy White, Sorta Sunny और Stormy Black कलर में लाया जाएगा। फ़्लैगशिप फोन यानी मंगलवार, 19 अक्टूबर से यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। Pixel 6 सीरीज के भारत लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।


















